Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बलूचिस्‍तान में नहीं होगी कोई नई सैन्‍य छावनी

General-Ashfaq-Parvez-Kayani

19 अप्रैल 2011

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि देश के बलूचिस्तान प्रांत में चार सैन्य छावनी स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया है क्योंकि वहां के लोग ऐसा नहीं चाहते।

जनरल कयानी ने सोमवार को कहा कि डेरा बगती जिले में अशांत क्षेत्र सुई की सुरक्षा की जिम्मेदारी फ्रंटियर कार्प्स को सौंपी जाएगी। कयानी ने कहा कि सुई में रह रही सेना क्वेटा सैन्य छावनी में लौटेगी और छावनियों के बाहर प्रांत में कहीं भी सैना की तैनाती नहीं की जाएगी।

सुई में नए सैन्य कॉलेज के समारोह में बोलते हुए जनरल कयानी ने कहा, "हमने सूई छावनी को सैन्य कॉलेज में तब्दील कर दिया है और बलूचिस्तान में चार सैन्य छावनियां स्थापित किए जाने की योजना को स्थगित कर दिया है क्योंकि लोग ऐसा नहीं चाहते हैं। नई छावनियों का निर्माण तभी किया जाएगा जब लोगों की इच्छा होगी।" कयानी ने कहा कि सुई में तैनात सेना को वहां से हटाकर फ्रंटियर कार्प्स को तैनात किया जाएगा।

More from: Videsh
20118

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020