Interview RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मैं फुल टाइम एक्टर नहीं हूं : मिलिंद गुणाजी

actor milind gunaji interview


मॉडल-अभिनेता मिलिंद गुणाजी लाइफ ओके चैनल के धारावाहिक हम ने ली शपथ से फिर छोटे पर्दे का रुख कर रहे हैं। सीरियल में वह गर्म मिजाज एसीपी के किरदार में दिखायी देंगे। वह जल्द ही हॉलीवुड का भी रुख कर रहे हैं। सीरियल और भविष्य की योजनाओं पर मिलिंद गुणाजी से खास बात-

सवाल-हम ने ली शपथ में आप एसीपी के किरदार में हैं। क्या खास है इस किरदार में।

जवाब-मैंने सीआईडी में भी कुछ एपिसोड किए थे कई साल पहले। मैं क्रिमिनल बना था। जिस एपिसोड में मैंने काम किया था, उसे अवॉर्ड भी मिला था। वीपी सिंह के डायरेक्शन से मैं परीचित था और मुझे उनका काम पसंद है। हम ने ली शपथ में मेरा रोल अलग है, और ऐसा रोल मैंने पहले कभी नहीं निभाया। लेकिन, एक खास बात और है। वो यह कि सीरियल में एक तो पारंपरिक फॉर्मेट है कि एक गुत्थी हर दो-तीन एपिसोड में सुलझती है। लेकिन साथ ही मेरी भी एक कहानी चल रही है। एसीपी की कहानी। उसे कोई बात खाए जा रही है। उसकी एक समस्या है। वो सिरफिरा है। लोग उसके व्यवहार से डरते हैं कि वो कब क्या कर दे-पता नहीं। तो चुनौतियां हैं रोल में।


सवाल-इस किरदार को खास बनाने के लिए कुछ अतिरिक्त कोशिश की या पूरी तरह लेखक-निर्देशक की कल्पना को पर्दे पर जी रहे हैं।

जवाब-मैंने अलग अलग भाषाओं की करीब 150 फिल्में की हैं। कई सीरियल किए। लेकिन मैंने कभी रोल को निभाने के लिए अतिरिक्त कोशिश नहीं की। एक्टिंग नेचुरल होती है। हम अपने आस पास अलग अलग लोग देखते हैं। एक्टिंग के वक्त आपका अपना अनुभव आपके किरदार को जीने में मदद करता है। खास बात यह कि अनुभव को किरदार में ढालना आना चाहिए।


सवाल-टेलीविजन पर भी काफी वक्त बाद वापसी हो रही है। कोई खास वजह। और आपको लगता है कि छोटा पर्दा अब बड़ा पर्दा हो गया है।

जवाब-मैं फुल टाइम एक्टर नहीं हूं। फिर अच्छी भूमिकाएं मिलनी चाहिए। शाहजी का किरदार लोगों ने काफी पसंद किया ही था। जहां तक छोटे पर्दे की लोकप्रियता की बात है तो इसमें अब कहां कोई शक है। तमाम बड़े कलाकार अब छोटे पर्दे का रुख कर रहे हैं क्योंकि इसकी पहुंच बहुत ज्यादा है। मेरे करियर में तो टेलीविजन की बड़ी भूमिका रही है। कुरुक्षेत्र से मुझे पहचान मिली, जिसके बाद मुझे फरेब मिली।


सवाल-और फिल्मों से दूरी की क्या वजह है। या अच्छे रोल का इंतजार है।

जवाब-मैंने कहा कि मैं फुल टाइम एक्टर नहीं हूं। मेरा अपना प्रोडक्शन हाऊस है, जिसके लिए मैं कार्यक्रम करता हूं। महाराष्ट्र सरकार के फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट का ब्रांड एम्बेसेडर हूं। लिखता हूं। तो काम काफी है। फिर सीधा-साधा रोल मुझे पसंद नहीं। वैसे, राम गोपाल वर्मा की दो फिल्में कर रहा हूं। स्टॉकर तो जल्द रिलीज होने वाली है। और 26-11 में भी मेरा महत्वपूर्ण किरदार है। हॉलीवुड की एक फिल्म है सिंग्युलेरिटी। इसमें छोटा लेकिन अहम रोल है। दक्षिण भारत की एक बड़ी फिल्म में राणा के अपोजिट हूं। तो काम कर रहा हूं...।


सवाल-आप लेखक भी हैं। आपके ट्रैवेलोग की कई किताबें आ चुकी हैं। तो इन दिनों क्या लिखना हो रहा है।

जवाब-मराठी में अनुवट नाम से किताब आई है। इसमें महाराष्ट्र और गोवा के सुदूर क्षेत्रों के बारे में जानकारी है।


सवाल-बहुत से पाठकों को नहीं मालूम होगा कि आप मैकेनिकल इंजीनियर है। तो एक्टिंग में कैसे आ गए।

जवाब-मैं स्पोर्ट्स मैन था। बहुत ऊंचे स्तर तक मैंने क्रिकेट और बैडमिंटन खेला। एक दुर्घटना की वजह से मेरा स्पोर्ट्स करियर खत्म हो गया। अच्छी पर्सनेलिटी थी तो दोस्तों के कहने पर मॉडलिंग की शुरुआत हुई। वैसे, इस मामले में कोई संघर्ष नहीं रहा। मैंने अपनी तस्वीरें गौतम राजाध्यक्ष से कराईं और फिर दो दिन बाद ही मुझे डीजीएम सूटिंग का प्रस्ताव आ गया। उस वक्त तक शेखर कपूर उनके मॉडल थे। पांच साल मैं उनका एक्सक्लूसिव ब्रांड एम्बेसेडर रहा। गोविंद निहलाणी ने मुझे विज्ञापन में देखा और अपनी फिल्म द्रोहकाल के लिए प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा, नसीरुद्दीन शाह, ओमपुरी जैसे कलाकार हैं। तुम्हारे लिए भी एक रोल है। मैंने कहा कि एक्टिंग नहीं आती तो उन्होंने मुझे सत्यदेव दुबे के पास भेजा। और खुद भी ट्रेनिंग दी। द्रोहकाल के बाद कुरुक्षेत्र मिल गया और फिर फरेब। तो सिलसिला चल निकला।
 

More from: Interview
32443

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020