Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भाइयों की बेमिसाल जोड़ियों में शुमार हुए अकमल बंधु

नई दिल्ली, 8 अगस्त

क्रिकेट की दुनिया में भाइयों की जोड़ियों का सिलसिला खासा पुराना है। क्रिकेट के मैदान पर भाइयों के नजर आने के इस सिलसिले में अब एक नया नाम पाकिस्तान के कामरान अकमल और उनके छोटे भाई उमर अकमल का जुड़ गया है।

उमर ने बीते मंगलवार को अपने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में ही श्रीलंका के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर क्रिकेट की दुनिया में भैया कामरान की कतार में खड़ा होने का आगाज कर दिया। दाहिने हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने केवल 72 गेंदों पर नाबाद 102 रन बना डाले।

पाकिस्तानी टीम का अभिन्न हिस्सा बन चुके कामरान बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। अब उनके साथ छोटे अकमल यानी उमर का नाम भी जुड़ गया है। उमर की उम्र महज 19 वर्ष है। बीते एक अगस्त को ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। इन दोनों भाइयों के अलाव इनके तीसरे भाई अदनान भी हैं जो पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खासी वाहवाही बटोर रहे हैं। मतलब यह कि पूरा अकमल परिवार ही क्रिकेट में रच-बस जाने को तैयार है।

यद्यपि, अभी उमर को कामरान की कतार में बेझिझक खड़ा करना जल्दबाजी होगी। कामरान ने सात वर्ष पहले वर्ष 2002 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। अब तक उन्होंने 43 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें वह 2,226 रन बना चुके हैं। कामरान ने अब तक खेले 103 एकदिवसीय मैचों में भी 2,053 रन बनाए हैं। दूसरी ओर उमर का भी घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। प्रथम श्रेणी के 26 मैचों में उमर ने 52.16 की औसत से 1,930 रन बनाए हैं।

वैसे भाइयों की इस जोड़ी के अलावा कई ऐसी जोडियां हैं जौ मौजूदा विश्व क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रही हैं। भारतीय टीम में पठान बंधु यानी यूसुफ और इरफान की जोड़ी आज के दौर की बेहतरीन जोड़ियों में से एक है। इसी तरह आस्ट्रेलिया में डेविड और माइक हसी भी उम्दा जोड़ियों में गिने जाते हैं।

कभी ग्रेग चैपल और उनके भाई इयान चैपल आस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ हुआ करते थे। आज के दौर में बेहद कमजोर आंकी जाने वाली जिंबाव्वे क्रिकेट टीम में एक समय फ्लावर बंधु यानी एंडी फ्लावर और ग्रांट फ्लावर ने नई जान फूंक दी थी। 90 के दशक में कई वर्षो तक फ्लावर बंधुओं के कंधों पर उनकी टीम का भविष्य टिका रहा।

(IANS)

More from: Khel
692

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020