Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अमेरिका ने दी नए एचआईवी उपचार को मंजूरी

america-approved-the-new-hiv-treatment

21 मई 2011     

वाशिंगटन। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने शुक्रवार को एड्स के एक नए उपचार को मंजूरी दे दी। अब एड्स पीड़ित मरीजों को एचआईवी की रोकथाम के लिए अन्य दवाओं के साथ यह उपचार भी दिया जा सकेगा। नया उपचार एचआईवी वायरस में प्रजनन रोकेगा।

जॉनसन एंड जॉनसन ने यह नई दवा टीएमसी 278 विकसित की है। इसे रिलपिविरिन भी कहा जाता है। यह दवा खासतौर पर उन मरीजों के लिए है जिनका एचआईवी का इलाज शुरू न हुआ हो।

जॉनसन एंड जॉनसन कम्पनी एडुरेंट नाम से इस दवा का प्रचार-प्रसार कर रही है।

इस नई दवा को दो तरह की चिकित्सकीय जांच के बाद मंजूरी दी गई है। यह जांच एड्स का इलाज न लेने वाले 1,368 मरीजों पर की गईं।

इस दौरान अलग-अलग मरीजों का रिलपिविरिन या इफैविरेंज और अन्य दवाओं से इलाज किया गया। रिलपिविरिन दवा लेने वाले 83 प्रतिशत मरीजों में वायरस का प्रजनन रुक गया जबकि इफैविरेंज दवा लेने वाले 80 प्रतिशत मरीजों में ऐसा देखा गया।

एडुरेंट दवाएं लेने वाले मरीजों में अवसाद, नींद में कमी, सिरदर्द जैसे दुष्प्रभाव भी देखे गए।

एफडीए ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एडुरेंट दवाएं एचआईवी संक्रमण से बचाव नहीं करतीं और मरीजों को इसके साथ संक्रमण रोकने लिए हर दिन एक गोली लेने वाला इलाज भी जारी रखना होगा।

More from: Videsh
20875

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020