Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अमेरिका ने दाऊद के सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाया

america banned the colleagues of dawood

16 मई 2012
 
वाशिंगटन। अमेरिका ने 'दक्षिण एशिया में आतंकवाद एवं अपराध के गठजोड़ को खत्म करने' के अभियान के तहत 1993 के मुम्बई हमलों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के दो प्रमुख सहयोगियों छोटा शकील एवं इब्राहिम टाइगर मेमन के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं। भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई में हुए इन हमलों में 250 से अधिक लोग मारे गए थे।

वित्त मंत्रालय ने 'डी कम्पनी' के साथ इन दोनों के नजदीकी सम्बंधों को देखते हुए मंगलवार को इन्हें मादक पदार्थो का तस्कर बताया है। मंत्रालय ने कहा कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम द्वारा संचालित 'डी कम्पनी' 'विश्व के सबसे खतरनाक आपराधिक संगठनों में से एक' है। माना जाता है कि दाऊद इस समय पाकिस्तान में है।

इस कदम के बाद अमेरिकी न्यायाधिकार में मौजूद शकील एवं मेनन की सारी सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को इनके साथ सम्बंध रखने पर भी प्रतिबंधित किया गया है।

वित्त मंत्रालय के विदेशी सम्पत्ति नियंत्रण विभाग के निदेशक एडम स्जुबिन ने कहा, "वित्त मंत्रालय विश्व के सबसे कुख्यात आपराधिक संगठनों में से एक के खिलाफ कदम उठाकर दक्षिण एशिया में अपराध एवं आतंकवाद के गठजोड़ को निशाना बनाना जारी रखेगा।"

मंत्रालय के अनुसार दाऊद का सहयोगी शकील डी कम्पनी एवं आपराधिक एवं आतंकवादी संगठनों के मध्य समन्वयक का काम करता है।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दाऊद का विश्वसनीय एवं मुम्बई हमलों में वांछित मेमन दक्षिण एशिया में संगठन के कारोबार को देखता है।

भारतीय नागरिक शकील एवं मेनन की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल ने अस्थाई वारंट भी जारी किया है।

दाऊद का नाम 2003 में जारी वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल है। इसके अलावा एवं जून 2006 में जारी एक सूची में राष्ट्रपति द्वारा दाऊद का उल्लेख मादक पदार्थो के तस्कर के रूप में किया गया है।

मंत्रालय ने दाऊद एवं उसके गिरोह पर 1980 के दशक से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त रहने का आरोप लगाया है।

 

More from: Videsh
30752

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020