Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अमेरिका को भारत-पाकिस्तान सम्बंध में प्रगति की उम्मीद

america hopes progress in indo pak relation

10 अप्रैल 2012

वाशिंगटन |  अमेरिका ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि दोनों दक्षिण एशियाई देश वार्ता प्रक्रिया जारी रखेंगे।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "हम भारत व पाकिस्तान के सम्बंधों में प्रगति व आगे भी दोनों देशों के बीच इस तरह की मुलाकातें होने की उम्मीद करते हैं।"

उन्होंने कहा कि अमेरिका रविवार को हुई दोनों नेताओं की मुलाकात व सिंह की ओर से जरदारी का निकट भविष्य में पाकिस्तान यात्रा का निमंत्रण स्वीकार किए जाने से बहुत खुश है।

नूलैंड ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि दोनों देशों के सम्बंधों में विस्तार होने से न केवल उनके पड़ोसियों बल्कि पूरे क्षेत्र को ही मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इससे पड़ोसी देशों के लाखों नागरिकों को एक अधिक सुरक्षित व शांतिपूर्ण क्षेत्र में रहने का अवसर मिलेगा। नूलैंड ने कहा, "हम इस मुलाकात का स्वागत करते हैं।"

सियाचीन के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में अमेरिका मदद के लिए तैयार है लेकिन भारत सरकार व पाकिस्तान सरकार के बीच बातचीत से विवाद को अच्छी तरह सुलझाया जा सकता है।

उन्होंने कहा, "हमने दोनों देशों के सामने स्पष्ट किया है कि हम किसी भी तरह से मदद के लिए तैयार हैं लेकिन हमें लगता है कि इस मुद्दे को दोनों पक्षों के बीच बातचीत से सुलझाया जा सकता है।"

करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सियाचीन ग्लेशियर को दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला युद्ध क्षेत्र कहा जाता है, जहां अप्रैल 1984 से ही भारतीय व पाकिस्तानी सेनाएं आमने-सामने हैं।

More from: samanya
30423

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020