Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

9/11 की बरसी पर अमेरिका में हाई अलर्ट

America in high alert on 9 / 11 anniversary

11 सितम्बर  2011

वाशिंगटन। अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए अमेरिकी शहरों में सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक व्हाइट हाउस की तरफ से शनिवार को जारी किए गए बयान के मुताबिक ओबामा ने 10वीं बरसी को ध्यान में रखते हुए बैठक के दौरान आतंकवादी धमकियों को नाकाम करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है कि ओबामा ने इस दौरान 9/11 की बरसी के मौके पर विभिन्न शहरों में सुरक्षा के मद्देनजर उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी ली।

अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलिटानो, आतंकवाद और सुरक्षा मामलों में राष्ट्रपति के सहायक जॉन ब्रेनन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन, केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक डेविड पैट्रियस और संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक राबर्ट मुलर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

9/11 की बरसी के मौके पर आतंकवादी धमकियों को देखते हुए पूरे अमेरिका में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

बयान में कहा गया है कि ओबामा ने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि वह सभी तरह की सूचनाओं पर कड़ी नजर रखें और अमेरिका में सतर्कता को लेकर पूरी तरह से चौकस रहें।

आतंकवादी धमकियों के बावजूद ओबामा ने न्यूयार्क और पेंटागन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के अपने कार्यक्रम में हालांकि बदलाव नहीं किया है।

More from: Videsh
24799

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020