Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

शिक्षा का स्तर बराबर या सार्वभौमिक नहीं है: अमिताभ

amitabh bachchan said our education is not up to the mark

25 सितम्बर 2012


मुम्बई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन महसूस करते हैं कि भारतीय फिल्मोद्योग में अच्छी गुणवत्तापूर्ण पटकथाओं की कमी के लिए शिक्षा का असमान स्तर जिम्मेदार है। जब उनसे अच्छी पटकथाओं के विषय में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, "शिक्षा की कमी। शिक्षा का स्तर बराबर या सार्वभौमिक नहीं है। यह भी देश की त्रासदियों में एक त्रासदी है।"


उन्होंने यहां ऑनलाइन पोर्टल 'द बिग इंडियन सिनेमा' की शुरुआत के अवसर पर सोमवार को कहा, "एक शिक्षित समाज अच्छे और बुरे का फर्क समझेगा और उम्मीद है कि हमारे सिनेमा के लिए जिस तरह की पटकथाएं लिखी जा रही हैं, उसमें यह प्रतिबिम्बित होगा।"


उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि तब तक आपको बहुत सुरक्षित रास्ता चुनना होगा। एक ऐसा रास्ता जिसे समझने में ऐसे व्यक्ति को परेशानी न हो जो कि शिक्षित नहीं है। इसके साथ ही यह रास्ता ऐसा हो, जिसके जरिए हम संदेश को सूक्ष्मता से पहुंचा सकें। मैं भारतीय सिनेमा को बहुत सम्मान दूंगा क्योंकि इसे एक बहुत संकीर्ण रास्ते से गुजरना पड़ रहा है।"


इस बीच 69 वर्षीय अमिताभ ने हिंदी फिल्मों में नाच-गाने का बचाव करते हुए कहा कि इस तरह से भारतीय समाज प्रतिबिम्बित होता है।

 

More from: samanya
33040

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020