Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आसियान शिखर सम्मेलन शुरू

20th asean summit 2012
3 अप्रैल 2012
 
फ्नोम पेन्ह (कम्बोडिया) | दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) का 20वां दो दिवसीय शिखर सम्मेलन यहां मंगलवार से शुरू हो गया। इसमें आसियान के सभी 10 सदस्य राज्यों की सरकारों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, सम्मेलन की थीम 'आसियान : वन कम्युनिटी, वन डेस्टिनी' (आसियान : एक समुदाय, एक भाग्य) है, जिसकी अध्यक्षता कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन कर रहे हैं।

उम्मीद की जा रही है कि सम्मेलन में आसियान कम्युनिटी बिल्डिंग (2009-15) के लिए तय रूपरेखा को लागू करने तथा आसियान इंटेग्रेशन वर्क प्लान (2009-15) की शुरुआत पर चर्चा के साथ-साथ क्षेत्रीय सम्पर्क एवं सहयोग बढ़ाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी।

साथ ही आसियान इंस्टीट्यूट फॉर पीस एंड रीकांसिलिएशन की स्थापना, आसियान के देशों में वर्ष 2015 तक नशामुक्ति के लक्ष्य को हासिल करने और समान वीजा पर भी चर्चा होगी।

More from: Videsh
30275

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020