Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एशेज के आखिरी टेस्ट में आस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत

लंदन, 20 अगस्त

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने स्थानीय केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में ठोस शुरुआत की है।

इंग्लैंड की पहली पारी 332 रनों पर समेटने के बाद मेहमान टीम ने भोजनकाल तक बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना लिए थे।

शेन वॉटसन 59 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि साइमन कैटिच ने 64 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए थे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक आठ विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए थे।

पहले दिन 26 रन पर नाबाद लौटने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड 37 रन बनाकर आउट हुए जबकि अंतिम विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन (0) पेवेलिटन लौटे। स्टीव हर्मिसन 12 रन बनाकर अविजित रहे।

आस्ट्रेलिया की ओर से पीटर सिडल ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि बेन हिफेनहास के खाते में तीन और मिशेल जानसन के खाते में दो विकेट गए।

पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 115 रनों से जीता था।

आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए चौथे मुकाबले में एक पारी और 80 रन से जीत हासिल कर श्रृंखला में बराबरी की थी। शेष दो मैच बराबरी पर छूटे थे।

(IANS)


 

More from: Khel
947

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020