Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एशियाई यूथ अंडर-19 बैडमिंटन : सिंधू बनीं चैम्पियन

asian youth badminton u 19 sindhu became champion

 
7  जुलाई 2012

नई दिल्ली।  भारत की उदीयमान खिलाड़ी पी. वी. सिंधू ने कोरिया में सम्पन्न एशियाई यूथ अंडर-19 बैडमिंटन चैम्पियनशिप का महिला एकल खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में सिंधू ने टूर्नामेंट की दूसरी वरीय जापान की ओकूहारा नोजोमी को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-17, 22-20 से पराजित किया।

सिंधू को इस चैम्पियनशिप में शीर्ष वरीयता मिली थी। पहला गेम हारने के बाद सिंधू ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा गेम अपने नाम कर मुकाबले को जीत लिया। पिछले वर्ष सिंधू को यहां उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था।

शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधू ने टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की ओंगबामरुन्गफान बुसनान को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

उल्लेखनीय है कि पुरुषों के एकल वर्ग में समीर वर्मा को शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। समीर को टूर्नामेंट के नौवीं वरीयता प्राप्त हांगकांग के खिलाड़ी नग का लॉन्ग ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-5, 21-19 से हरा दिया था। वर्मा को इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता मिली थी।

 

More from: Khel
31699

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020