Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

गांधीजी के खून से सनी मिट्टी होगी नीलाम!

gandhi auction, auction of mahatama gandhis specs and prayer book

3 अप्रैल 2012

लंदन | महात्मा गांधी के चश्मे, उनकी एक निजी प्रार्थना पुस्तक तथा उन्हें गोली लगने के बाद वह जिस जगह पर गिरे, वहां की मिट्टी की ब्रिटेन में नीलामी होगी। गांधी जी को 30 जनवरी 1948 में बिल्कुल समीप से गोली मारी गई थी। बापू जहां गिरे थे, वहां से पास खड़े पी.पी. नाम्बियार ने कुछ मिट्टी और घास उठा लिया था।

नीलामी की जाने वाली वस्तुओं में बापू के खत भी हैं, जिनसे उनके जीवन दर्शन का पता चलता है। बापू के जिस गोल चश्मे की नीलामी की जा रही है, वह उन्होंने 1890 के दशक में पढ़ाई के दौरान लंदन में खरीदी थी।

समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक बापू की सामग्रियों की नीलामी से 80 हजार पाउंड मिल सकता है।

बापू की ये सामग्रियां एक संग्रहकर्ता ने दी है और श्रॉपशायर के लुडलो का नीलामी घर मुलॉक्स 17 अप्रैल को इन सामग्रियों की नीलामी करेगा।

बापू की प्रार्थना पुस्तक गुजराती भाषा में लिखी गई है। इसके अलावा हाथ से लिखे गए कुछ खत हैं, जिन पर हस्ताक्षर के रूप में बापू लिखा हुआ है।

नीलामी की सामग्रियों में एक चरखा भी है, जिसे बापू 1931 में दूसरे गोलमेज सम्मेलन में शरीक होने के लिए यहां आते वक्त साथ लाए थे।

More from: samanya
30266

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020