Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 30 रनों से हराया

aus beats west indies by thirty runs

26 मार्च 2012

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया) |  विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (69), कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन (66 रन और 44 रन पर दो विकेट) और पीटर फॉरेस्ट (53) की शानदार बल्लेबाजी तथा अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रेट ली (42/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात खेले गए श्रृंखला के पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 30 रनों से हरा दिया। इस प्रकार आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 47.2 ओवर में 251 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान डेरेन सैमी ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। सैमी को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया जबकि केरॉन पोलार्ड 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गए।

लक्ष्य का पीछ करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्टइंडीज ने 37 रन के कुल योग पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिनमें सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (शून्य), मार्लन सैमुएल्स (शून्य) और डेरेन ब्रावो (तीन) के विकेट शामिल थे।

इसके अलावा एड्रियान बाराथ 42, आंद्रे रसेल 41, पोलार्ड 33, ड्वेन ब्रावो 19, काल्र्टन बग 13 और सुनील नारायन सात रन ही बना सके। केमर रोच दो रन पर नाबाद लौटे।

आस्ट्रेलिया की ओर से क्लिंट मैक्के और जेवियर डोर्थी ने दो-दो जबकि बेन हिल्फेनहॉस ने एक विकेट झटका। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 281 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की शुरुआत धमाकेदार रही और उसके सलामी बल्लेबाजों वॉटसन और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड 26, माइकल हसी 25, जॉर्ज बैले 19 और ली ने 12 रन बनाए, जबकि डेविड हसी और मैक्के खाता खोले बगैर आउट हुए। वहीं डोर्थी (एक) और हिल्फेनहॉस (शून्य) नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से रसेल ने चार जबकि रोच ने तीन विकेट झटके। सुनील के खाते में दो विकेट गए।

More from: Khel
30037

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020