Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया की जीत में मार्श चमके

australia wins against sri lanka

20 अगस्त 2011

कोलम्बो। आस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के हरफनमौला प्रदर्शन के बूते प्रेमदासा स्टेडियम में शनिवार को खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की इस श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तेज गेंदबाज बेट्र ली (15/4) और जेवियर डोर्थी (28/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 132 रनों पर ढेर कर दिया। जवाब में उसने शॉन मार्श (70) और कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 38) की सधी हुई पारियों की बदौलत 28 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह मैच श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज सेकुग्गे प्रसन्ना के लिए यादगार रहा। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे प्रसन्ना ने 32 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। एक वक्त प्रसन्ना हैट्रिक पर थे लेकिन डेविस हसी ने उन्हें निराश कर दिया। प्रसन्ना ने पारी के 26वें ओवर की पहली गेंद पर मार्श को आउट किया और फिर दूसरी गेंद पर माइकल हसी को चलता कर दिया। प्रसन्ना के पास अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेने वाला पहला श्रीलंकाई खिलाड़ी बनने का शानदार मौका था लेकिन डेविड हसी ने उनकी गेंद को रोक लिया। प्रसन्ना ने हालांकि चौथी गेंद पर डेविड को चलता कर दिया।

बहरहाल, आस्ट्रेलिया के मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मार्श ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि कप्तान क्लार्क ने 60 गेंदों पर पांच चौके जड़े। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी थी।

इन दोनों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 123 रन बना लिए थे लेकिन प्रसन्ना की शानदार गेंदबाजी के कारण आस्ट्रेलिया ने इसी योग पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और हसी बंधु खाता भी नहीं खोल सके। पोंटिंग का विकेट लसिथ मलिंगा ने लिया। ब्रैड हेडिन पांच रन पर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही थी। उसके सलामी बल्लेबाज 24 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़कर नुकसान की भरपाई करने का प्रयास किया।

95 रन के कुल योग पर संगकारा के आउट होने के बाद मेजबान टीम पर फिर से संकट गहरा गया और इसका फायदा उठाकर पहले डोर्थी और फिर ली ने उसे सस्ते में समेट दिया। संगकारा ने 56 गेंदों पर एक चौके की मदद से 31 रन बनाए जबकि जयवर्धने ने सर्वाधिक 53 रनों का योगदान दिया।

उन्होंने 102 गेंदों पर चार चौके जड़े। मेजबान टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और अंतत: वह 38.4 ओवरों में 132 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की इस श्रृंखला में 3-1 से आगे है। उसने पालेकेले में खेला गया पहला मुकाबला सात विकेट से और इसी मैदान पर खेला गया दूसरा मुकाबला आठ विकेट से जीता था। इसके बाद मेजबान टीम ने हम्बानटोटा में खेले गए तीसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी।

इससे पहले खेली गई दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला में मेजबान टीम ने 2-0 से जीत हासिल की थी। आस्ट्रेलिया की ट्वेंटी-20 टीम की कमान कैमरन व्हाइट के हाथों में थी जबकि एकदिवसीय और टेस्ट टीम की कमान माइकल क्लार्क के हाथों में है।

More from: Khel
23949

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020