Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

विदेशी में भी 'बर्फी' को मिल रही है काफी अच्छी ओपनिंग

barfi hit in forign country

24 सितम्बर 2012
 

अनुराग बसु के डायेरक्शन में बनी फिल्म 'बर्फी' को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलने की खबर से अनुराग बसु सहित फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है । पहले ही हफ्ते में ही 'बर्फी को बाक्स आफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग मिली है। 'बर्फी' को दर्शकों ने काफी पंसद किया है। इसके साथ ही 'बर्फी' ने जहां भारत में पहले ही पहले ही हफ्ते में कुल 68.7 करोड़ का बिजनेस किया है । वहीं अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 'बर्फी' ने यूनाइटेड किंगडम में दो हफ्तों में कुल 3.85 करोड़ का बिजनेस किया। ऑस्ट्रेलिया में इसका कुल कलेक्शन रहा 1.50 लाख, न्यूजीलैंड में 22.2 लाख, फिजी में 2.94 लाख और जहां तक उम्मीद की जा रही है की सोमवार तक 'बर्फी' अमेरिका में कुल 20 लाख तक का बिजनेस कर लेगी। देखा जाए तो अभी तक यूके में ही बर्फी को सबसे अच्छा रिस्पांस मिला है। बर्फी में 'रणवीर कपूर और प्रियंका चोपडा का लाजबाब अभिनय देखने को मिला। बर्फी में रणवीर कपूर ने गूंगे-बहरे लडके की भूमिका को काफी अच्छे से निभाया है। साथ ही प्रियंका ने आटिज्म पीडित लडकी का किरदार निभाया है। प्रियंका ने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया नहीं है। इसमें 'प्रियंका' की ग्लैमरस इमेज कहीं भी नहीं दिखाई पडती है। साथ ही इस फिल्म के जरिये तेलगु अभिनेत्री 'इलियाना' ने भी बालीवुड में कदम रखा है इलियाना का भी अभिनय भी इस फिल्म में लाजबाब है । बर्फी ने साबित कर ही दिया कि किसी भी फिल्म के हिट होने के लिये ग्लैमर नहीं बल्कि एक अच्छी कहानी होना जरुरी होता है।


 

More from: samanya
33009

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020