Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रोमनी के बचाव में आए बॉबी जिंदल

bobby jindal came to defense of romani

9 जुलाई 2012
 
वाशिंगटन। लुइसियाना के भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के सम्भावित उम्मीदवार मिट रोमनी के बचाव में उतर आए हैं। रोमनी द्वारा दूसरे देशों में किए गए निवेशों को लेकर उनपर हमले किए जा रहे हैं।

जिंदल ने एबीसी के कार्यक्रम 'दिस वीक' में रविवार को कहा, "देखिए मुझे इस बात की खुशी है कि वह एक सफल कारोबारी हैं। हमें तो आज एक ऐसा राष्ट्रपति मिला है, जिसने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले कभी कोई भी व्यापार नहीं किया।"

जिंदल का बयान ऐसे समय में आया है, जब एक सप्ताह पहले ही डेमोक्रेट ने रोमनी की इस बात के लिए आलोचना की थी कि उन्होंने बरमूडा, केमैन द्वीप और स्विटजरलैंड जैसे तथाकथित देशों में अपना धन जमा कर रखा है।

यह पूछे जाने पर कि रोमनी द्वारा दूसरे देशों में जमा धन को इस चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा बनाया जाना चाहिए या नहीं, जिंदल ने जवाब में इन हमलों को ध्यान बंटाने वाला बताया, लेकिन कहा कि मतदाता जब मतदान के लिए जाएंगे तो वे उन्हें याद रख सकते हैं।

जिंदल ने कहा, "मैं समझता हूं कि मतदाता, ओबामा द्वारा की कई ध्यान बंटाने की सभी कोशिशों पर विचार करेंगे।"

राष्ट्रपति बराक ओबामा के खेमे ने जिंदल की टिप्पणियों पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त की, और कहा कि जिंदल ने रोमनी द्वारा दूसरे देशों में किए गए निवेश के बारे में पूछे गए प्रश्नों का सीधा जवाब नहीं दिया। ओबामा खेमे ने कहा कि जिंदल रोमनी के खातों के बारे में स्पष्टीकर देने से बच नहीं सकते।

ओबामा के प्रचार अभियान सलाहकार रॉबर्ट गिब्स ने सीएनएन पर 'स्टेट ऑफ द युनियन' कार्यक्रम में रोमनी से मांग की कि उन्हें अपने निवेशों के बारे में खड़े किए गए प्रश्नों के जवाब के रूप में दो वर्षो से अधिक अवधि का कर रिटर्न जारी करना चाहिए, जबकि उन्होंने अबतक दो वर्ष के कर रिटर्न ही सार्वजनिक किए हैं।

गिब्स ने कहा, "यह एक ऐसा व्यक्ति है, जिसका नारा है 'अमेरिका में भरोसा करो', लेकिन इसका नारा तो यह होना चाहिए कि 'बरमूडा में कारोबार करो'।"


 

More from: Videsh
31732

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020