Social Media RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बॉलीवुड नहीं चाहता पैदा हो कोई और कसाब, सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी भावनायें

bollywood message on twitter for kasab matter

22 नवंबर 2012

मुम्बई।  बॉलीवुड हस्ती अनुपम खेर और अनुभव सिन्हा ने बुधवार को पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी देने के लिए सरकार की सराहना की और उम्मीद जताई कि दुनिया में कहीं भी दूसरा कसाब पैदा नहीं होगा। मुम्बई आतंकवादी हमले में अजमल कसाब एक मात्र जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी था। इसी महीने के शुरू में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उसकी दया याचिका खारिज कर दी थी। उसे बुधवार सुबह पुणे के यरवदा जेल में फांसी पर चढ़ा दिया गया।

बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर के सहारे अपनी भावना का इजहार किया। उनकी प्रतिक्रियाएं इस प्रकार हैं :

अनुपम खेर : न्याय से नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती है, लेकिन इससे जीवन के प्रति उम्मीद बढ़ती है और उस व्यवस्था में भरोसा बढ़ता है, जिसमें हम जी रहे होते हैं।

मधुर भंडारकर : कसाब को फांसी पर लटकाया जाना सिर्फ मुम्बई के लोगों की ही जीत नहीं है, बल्कि पूरे देश की जीत है।

रितेश देशमुख : कसाब को फांसी पर लटकाने के काम को इतने प्रभावी तरीके से करने के लिए भारत सरकार को बधाई। इस बार सरकार ने खबर दी, समाचार चैनल ने नहीं।

अनुभव सिन्हा : उम्मीद है कि दुनिया में कहीं भी दूसरे कसाब को प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा। मैं मृत्युदंड का हिमायती नहीं हूं, लेकिन यदि इसे दिया ही जाना चाहिए, तो हमें यह समझना होगा कि कसाब सबसे निचली कड़ी है, हमें सबसे ऊपरी कड़ी को सजा देना होगा।

आफताब शिवदसानी : आखिरकार कसाब को फांसी मिली। 26/11 के प्रभावितों के लिए प्रार्थना करता हूं।

सेलिना जेटली : आज हमारे वीर शहीदों और 26/11 की घटना के प्रभावितों की आत्मा को शांति मिलेगी। कसाब, तुम और तुम्हारे साथ नरक में जलोगे। भारत सरकार को बधाई। हालांकि ऐसे आतंकी पैदा करने वाले स्रोत अभी भी जीवित हैं।

 

More from: SocialMedia
33818

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020