Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बोल्ट ने बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड

बर्लिन, 17 अगस्त

ओलंपिक चैम्पियन एथलीट उसैन बोल्ट ने रविवार रात बर्लिन में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर की दौड़ को 9.58 सेकेंड में पूरा करके नया विश्व रिकार्ड कायम कर दिया। बोल्‍ट ने 9.69 सेकेंड का पुराना रिकॉर्ड तोडा जो उन्‍होंने ही पिछले वर्ष ओलंपिक में बनाया था।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक जमैका के इस चैम्पियन धावक ने पिछले वर्ष बीजिंग ओलंपिक में मात्र 9.69 सेकेंड में 100 मीटर की दूरी तय कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था।

बोल्ट (23) ने बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में नया रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया तो वहां मौजूद 50,000 से अधिक दर्शक और दुनिया भर में इसका प्रसारण देख रहे उनके लाखों चाहने वाले खुशी से झूम उठे।

अमेरिका के टॉयसन गे ने 9.71 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया। जमैका के ही असाफा पावेल 9.84 सेंकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने कांस्य पदक जीता।

बोल्ट ने कहा, "मैं विश्व रिकार्ड बनाने के लिए पहले से तैयार था और मैंने ऐसा किया। मुझे खुद पर गर्व है। इतिहास में यह एक बड़ा क्षण है।"

(IANS)

More from: Khel
876

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020