Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ब्रिटेन करेगा सबसे बड़े सैन्य विमान का परीक्षण

britain-receives-its-largest-millitary-aircraft-0420119

19 अप्रैल 2011

लंदन। ब्रिटेन का सबसे बड़ा सैन्य विमान, मैड्रिड से यहां पहुंच गया है और अब यहां इसका गहन परीक्षण किया जाएगा। यह विमान लगभग 60 मीटर लम्बा है और इसका डैना भी 60 मीटर का है।

वोयगर नामक यह रणनीतिक विमान दोहरी भूमिका निभाएगा। यह रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के लिए परिवहन विमान के रूप में तथा हवा से हवा में टैंकर के रूप में अपनी सेवाएं देगा। यह 290 सैनिकों को एक बार में ढो सकता है।

यह विमान गहन परीक्षण कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद लम्बे समय से अपनी सेवाए दे रहे वीसी-10 व ट्राईस्टार का स्थान ले सकता है।

फाइटग्लोबल डॉट कॉम के अनुसार परिवर्धित एयरबस ए330-200 रक्षा मंत्रालय के परीक्षण केंद्र पर सोमवार को उतरा। विमान ने मैड्रिड के पास स्थित एयरबस मिलिट्री के गेटेफ स्थल से उड़ान भरी थी।

वेबसाइट के अनुसार, एयरटैंकर कंसोर्टियम के साथ हुए 14 विमानों के करार के तहत आरएएफ के लिए अब तक परिवर्धित किए गए दो विमानों में से यह एक है।

रक्षा उपकरण, मदद एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पीटर लुफ ने कहा, "पहले वोयगर विमान का ब्रिटेन में पहुंचना उस प्रक्रिया की एक महत्वपूर्ण उपलबिध है, जिसके तहत रॉयल एयर फोर्स को हवा से हवा में ईंधन भरने की सर्वश्रेष्ठ सुलभ क्षमता से सुसज्जित किया जाएगा।"

More from: Videsh
20105

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020