Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लादेन की मौत से बुश खुश नहीं थे !

bush on laden

6 सितंबर 2011

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अमेरिका के दुश्मन नंबर एक ओसामा बिन लादेन की मौत की खबर सुनकर खुश नहीं हुए थे। ख़बर सुनने के बाद बुश ने न तो खुशी का इजहार किया और न ही किसी तरह के जश्न की बात की। उन्होंने 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत की खबर सीक्रेट सर्विस के जरिए सुनी।

एक निजी चैनल पर डॉक्यूमंट्री निर्माता पीटर श्नॉल ने बताया कि उस समय बुश डलाश के एक रेस्टोरेंट में बैठे थे। तब खुफिया एजेंसियों ने उन्हें बताया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा उनके बात करना चाहते है। ओबामा ने उन्हें यह सूचना दी। बुश ने कहा कि यह जश्न या खुशियां मनाने का कोई मतलब नहीं है। बस, एक बड़े आतंकवादी का खात्मा हुआ है।

दरअसल,जॉर्ज बुश के कार्यकाल के दौरान ही अमेरिका पर लादेन की अगुआई में हमला हुआ था। तब से बुश ने ओसामा को अपना दुश्मन नंबर एक करार दिया हुआ था। लेकिन, मौत की खबर सुनने के बाद भी उनका खुश न होना लोगों की चर्चा का विषय रहा। श्नॉल को बुश ने बताया कि इन हमलों की खबर पर शुरूआत में उन्हें लगा कि खराब मौसम या पायलट की गड़बड़ी की वजह से एक विमान किसी टावर से टकरा गया है। लेकिन दूसरे टावर पर हमले की खबर से उन्हें पता चला कि यह आतंकी हमले हैं।

More from: Videsh
24629

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020