Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

नूपुर की तलाश जारी ,मिलने पर सीधे गिरफ्तारी!

cbi, nupur talwar, cbi seek to arrest nupur


12 अप्रैल 2012

नई दिल्ली/गाजियाबाद |  बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड मामले में आरुषि की माता नूपुर तलवार के खिलाफ गाजियाबाद की एक विशेष अदालत द्वारा बुधवार को गैर जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनकी तलाश में जुटी है। सीबीआई के एक अधिकारी ने  बताया कि , "जांच एजेंसी की एक टीम नूपुर तलवार को गिरफ्तार करने उनके आवास पर गई थी लेकिन वह नहीं मिलीं। उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी जारी है। नूपुर को देर रात तक गिरफ्तार किया जा सकता है।"

अधिकारी ने बताया कि सीबीआई न्यायालय के आदेश का पालन करेगी और नूपुर के मिलने पर उन्हें गिरफ्तार करेगी। जांच एजेंसी की एक टीम ने दक्षिण दिल्ली में तलवार दम्पति के आजाद अपार्टमेंट स्थित आवास की तलाशी ली।

ज्ञात हो कि (सीबीआई) की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति सिंह ने सुनवाई के लिए अनुपस्थित रहने पर नूपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। मामले में आरोपी नूपुर के पति राजेश तलवार न्यायालय के समक्ष पेश हुए थे।

तलवार दम्पति के वकील ने हालांकि, इस आधार पर नूपुर को पेशी से छूट देने का अनुरोध किया कि इससे सम्बंधित एक मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, जिस पर सुनवाई 27 अप्रैल को होनी है। लेकिन अदालत ने उनकी दलील खारिज करते हुए नूपुर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।

नूपुर की याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने दावा किया कि नूपुर तलवार दुर्भावना के चलते न्यायालय के समक्ष पेश होने से बच रही हैं।

सीबीआई के वकील आर.के. सैनी ने बुधवार की सुनवाई के बाद कहा, "न तो उच्च न्यायालय और न ही सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर को अदालत के समक्ष पेश होने से छूट प्रदान की है। न्यायालय द्वारा उन्हें कोई राहत नहीं दी गई है. वह जानबूझकर अदालत में पेश होने से बच रही हैं। हमारी याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।"

गाजियाबाद की अदालत ने 14 मार्च की सुनवाई के दौरान राजेश तलवार को 11 अप्रैल तक जमानत पर रहने की अनुमति दी थी। मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।

राजेश व नूपुर तलवार पर सीबीआई ने अपनी ही बेटी और नौकर हेमराज की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मई 2008 में आरुषि का शव उसके नोएडा स्थित अपार्टमेंट में पाया गया था। अगले ही दिन हेमराज का शव भी छत पर मिला था।

More from: samanya
30479

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020