Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सीबीएसई के 12वीं के परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

cbse-12th-results-declared-girls-again-on-top

23 मई 2011     

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुए जिसमें लड़कियों ने फिर बाजी मारी।

सीबीएसई ने देशभर में अपने सात क्षेत्रों में 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। इसमें 86.93 फीसदी लड़कियां सफल रहीं जबकि इसके मुकाबले 77.83 फीसदी लड़के ही कामयाबी हासिल कर सके।

कुल मिलाकर इस वर्ष 81.71 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.84 फीसदी अधिक हैं।

कुल उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की सूची में चेन्नई शीर्ष स्थान पर रहा जहां 91.32 छात्रों ने कामयाबी हासिल की। इसके बाद अजमेर में 85.5 फीसदी जबकि दिल्ली तीसरे पायदान पर रही और यहां 85.45 फीसदी छात्र सफल रहे।

इस वर्ष कुल 7,70,043,छात्र परीक्षा में शामिल हुए जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.85 फीसदी अधिक है।

सीबीएसई प्रवक्ता ने बताया, "क्षेत्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान पाने वाले छात्रों का नाम नहीं बताया जा सकता है क्योंकि हमें इसकी इजाजत नहीं है। शीर्ष स्थान पाने वाले उम्मीवार का नाम स्कूल मुहैया कराएंगे।"

छात्र अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी पर देख सकते हैं या टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-11-7002 पर पूछताछ की जा सकती है।

More from: samanya
20910

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020