Social Media RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सेलेब्रिटी ‘गुरु’ हो गए शुरु !

bollywood guru

“काबिल बनो, कामयाबी तो झक मारकर पीछे आएगी”।

फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में रेंचों उर्फ बाबा रणछोड़दास के नाम से पुकारे गए आमिर खान का यह संदेश सोशल मीडिया की दुनिया में भी उस वक़्त काफी गूंजा था। फेसबुक पर स्टेटस और ट्विटर पर 140 अक्षरों के ट्वीट्स की शक्ल में। खुद आमिर खान ने अपने ब्लॉग पर यह संदेश दिया। यूं तो यह बहुत पुरातन संदेश है, लेकिन सेलेब्रिटी आमिर खान ने ‘गुरु मंत्र’ के रुप में इसे लोगों के बीच रखा तो अचानक हज़ारों लोगों का पसंदीदा वाक्य बन गया।

आमिर खान ही नहीं कई दूसरे सितारे इन दिनों लोगों के बीच सेलेब्रिटी गुरु के रुप में हैं। इन सेलेब्रिटी गुरुओं की झोली में लोगों की परेशानियों के हल हैं तो उन्हें प्रेरणा देने वाले मंत्र भी। गुदगुदाने वाले चुटकुले हैं तो सीधे सोचने के लिए मजबूर करने वाली बातें भी। एक बानगी देखिए।

“भीगा हुआ आदमी बरसात से नहीं डरता” : महेश भट्ट

“हम जिन लोगों को प्यार करते हैं, उन पर हमारा अधिकार नहीं हो जाता। अपने रिश्ते में हक का विचार छोड़ों और प्यार को बहने दो।” : शेखर कपूर

“खामोशी संवाद का सबसे बेहतर मार्ग है। हैरान हूं कि लोग क्यों लंबे चौड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं,जबकि खामोशी सारा काम बखूबी कर सकती है ” : करन जौहर

“संतोष राहों को खोलता नहीं ; राहों को बंद करता है” : अमिताभ बच्चन

“जब आप किसी पर आरोप लगाते हैं और आलोचना करते हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपने बारे में कुछ सच को छिपा रहे हैं।” : दीपक चोपड़ा

“मुझे छात्रों से बातचीत में आनंद आता है क्योंकि इससे मेरे भीतर के कलाकार को ऊर्जा मिलती है और बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”: अनुपम खेर

“सच्चा प्यार आपकी आंखों में पढ़ा जा सकता है। इसलिए कभी उस शख्स से झूठ न बोले जो आपको पसंद करता है। ”: शाहरुख खान

“मैंने जीवन के बारे में कभी योजना नहीं बनाई। लेकिन ऐसा लगता है कि यह खूबसूरती से बह रही है। मतलब यह कि जिंदगी को आगे उमंग से देखो और बस जिंदगी में मजा ही मजा है। ”बिपाशा बसु

बहुत मुमकिन है कि लगभग सभी बड़ी हस्तियां पहले भी अपने आपसास के लोगों को इसी तरह के जीवंत और प्रेरणादायी संदेशों के जरिए हौसला देती हों। लेकिन, अब इनके पास सोशल मीडिया के तमाम मंचों के रुप में सीधे आम लोगों या यूं कहें कि अपने प्रशंसकों से संवाद करने का मौका उपलब्ध है। इसका लाभ सभी सेलेब्रिटी खूब ले रहे हैं। प्यार मुहब्बत से लेकर फिटनेस, खूबसूरत दिखने और जीवन जीने की कला सीखाते हुए इनके संदेशों को न केवल खूब पढ़ा जा रहा है बल्कि इन्हें फॉरवर्ड यानी आगे भी बढ़ाया जा रहा है। इस तरह से सेलेब्रिटी गुरुओं के लघु उपदेश तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।

सेलेब्रिटी गुरुओं की लोकप्रियता के मद्देनजर गुरु मंत्र देने का सिलसिला विदेशों में शुरु हुआ। आज हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डीप से लेकर बॉडी बिल्डर, अभिनेता और अमेरिकी सीनेटर अर्नाल्ड श्वार्जेन्गर तक कई हस्तियां सेलेब्रिटी गुरु बनीं। हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वानेथ पैल्ट्रो तो अपने प्रशंसकों को अपनी साइट गूपडॉटकॉम पर लगभग हर मामले पर सलाह देती हैं। अब इस कड़ी को भारतीय हस्तियों ने आगे बढ़ाया है।

इन सेलेब्रिटी गुरुओं की लोकप्रियता की वजह क्या है? और क्या इनकी नेक सलाहों से किसी को कोई फर्क पड़ता है? सेलेब्रिटी होने का अर्थ ही लोकप्रिय होना है। लेकिन, यह लोकप्रियता उनके काम की वजह से है। मसलन अभिनेता की लोकप्रियता उसके फिल्म-टेलीविजन में काम की वजह से है,तो खिलाड़ी की मैदान में उसके प्रदर्शन की वजह से। लेकिन, ट्विटर-फेसबुक और यूट्यूब की लोकप्रिया के दौर में बॉलीवुड-खेल और तमाम दूसरे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों को अचानक बड़ी संख्या में अपने प्रशंसकों से जुड़ने का मौका मिला है। यह जुड़ाव दुतरफा है। संवाद दुतरफा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और युवराज सिंह से लेकर चेतन भगत तक कई सेलेब्रिटी आम लोगों के सवालों का जवाब देती दिखती हैं। प्रशंसकों के लिए अपने ‘आदर्श’ से जुड़ने और संवाद का अनुभव अनूठा होता है। लिहाजा, उनकी तरफ से आया कोई भी सुझाव अथवा राय को वे गंभीरता से लेने की कोशिश करते हैं। एक अंग्रेजी दैनिक से बातचीत में बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने कहा भी था-“सेलेब्रिटी लोगों को हौसला देने में मदद करती हैं। मेरी मुलाकात हाल में बेंगलुरु में एक ड्रग्स से पीड़ित नौजवान से हुई थी। मैंने उससे कहा कि वह अगर जल्दी ठीक हुआ तो मैं उसके साथ लंच करुंगी। थोड़े ही दिन में वह ठीक हो गया और आज एक एडवरटाइजिंग फर्म में कार्यरत है। ”। दिल्ली की प्रियंका महाजन भी सेलेब्रिटी गुरुओं से प्रभावित हैं। वह कहती हैं-“मैंने एक बार अमिताभ बच्चन को अपने बीकॉम के इम्तिहान के बारे में लिखा। उन्होंने मुझे बेस्टऑफलक कहते हुए अच्छे नंबर लाने को कहा तो अपने आप एक ऊर्जा आ गई कि कुछ बेहतर करुं।“ सॉफ्टवेयर इंजीनियर विवेक द्विवेदी कहते हैं-“ट्विटर-फेसबुक के जरिए हमें इन हस्तियों की निजी जिंदगी में झांकने का मौका मिलता है। हमें पता चलता है कि उनकी दैनिक गतिविधि क्या है और वे किसी मुद्दे पर क्या सोचते हैं। ”

सेलेब्रिटी का लोगों के बीच अपना प्रभाव होता है। विज्ञापनों की दुनिया में बॉलीवुड और खेल की दुनिया के अधिकाधिक लोगों का होना इसका प्रमाण है। लेकिन सेलेब्रिटी गुरु की भूमिका में आते हुए  एक तीर से कई निशाने साध रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया के जानकारों के मुताबिक प्रेरणादायी ट्वीट या स्टेटस को रीट्वीट खूब किया जाता है। बड़ी हस्तियां इस तरह अपनी सकारात्मक छवि लोगों के बीच रख पाते हैं। अनेक बार सामाजिक सरोकारों से जुड़े उनके संदेश लोगों को खास मुद्दे से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। मसलन प्रीति जिंटा ने 13 जून को पत्रकार जे डे की हत्या के बाद ट्वीट किया- “पत्रकार समाज की आंखें हैं और उनकी हत्या की बात बर्दाश्त नहीं की जा सकती। पुलिस को अब इस मामले में बहुत कुछ करना है।“ सेलेब्रिटी गुरु अपने मंत्रों के जरिए गढ़ी छवि के आधार पर भविष्य में संबंधित उत्पादों को प्रचारित करने की जमीन भी तैयार कर लेते हैं। मसलन शिल्पा शेट्टी योग गुरु बन सीडी लॉन्च कर देती हैं और बिपाशा बसु खूबसूरती से जुड़े उत्पादों की मॉडल बन जाती हैं। जॉन अब्राहम अकसर ट्विटर पर मोटरसाइकिल सवारी के गुण बताते हैं और उनकी छवि बाइक प्रेमी की है,लिहाजा बाइक के विज्ञापन के लिए उनका बाजार अपने आप तैयार हो जाता है। रिया सेन के इस ट्वीट को लीजिए-“मुझे नहीं मालूम चार घंटे का ड्रेस रिहर्सल या हॉट योगा सेशन, किसकी वजह से मैं ज्यादा थकी हूं।” इस मैसेज में रिया ने जाने-अंजाने अपने प्रशंसकों को योगा सेशन और ड्रेस रिहर्सल पर खासी मेहनत के बारे में जता दिया।

कुल मिलाकर सेलेब्रिटी गुरु नए जमाने के वह गुरु हैं,जो हथेली में ब्लैकबेरी या आईफोन जैसे उपकरण थामे और ट्विटर-फेसबुक-यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के मंचों के जरिए अपने प्रवचन दे रहे हैं। इन प्रवचनों का तार कई बार सीधे सीधे उनके काम से जुड़ता है,तो कई बार सामाजिक सरोकारों से भी। सेलेब्रिटी गुरुओं का अपना जलवा है, और इन्हें देखते हुए आम लोगों के भीतर सेलेब्रिटी बनने की प्रेरणा पैदा होती है। बेहतर बात यह है कि सेलेब्रिटी अपने प्रशंसकों की इस ‘आग’ को हवा भी देते हैं।
 
-पीयूष पांडे
More from: SocialMedia
31871

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020