Gadget RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सस्ते टैबलेट का इंतजार खत्म

cheap tablets wait over

17 दिसंबर 2011

दुनिया के सबसे सस्‍ते टैबलेट का इंतजार खत्‍म हो गया है। ‘आकाश’ नाम का यह टैबलेट 2500 रुपये में उपलब्‍ध है। इस टैबलेट को बनाया है‘डेटाविंड’कंपनी ने। जिसकी ऑनलाईन बिक्री शुरू हो गई है शुरूआत मे करीब 30 हजार टैबलेट बेचा जाऐगा। ऑडर के सात दिन के अन्दर डिलिवरी हो जाएगी। 

अगर आप इस टैबलेट को आर्डर करना चाहते हैं तो वेबसाइट डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू डॉट आकाशटैबलेट डॉट ओआरजी पर जाकर लॉग इन करें। आकाश टैबलेट में ढेरों लुभावन  फीचर्स हैं। इस 7 इंच के टचस्क्रीन टैबलेट में एंड्रॉयड 2.2 (फ्रायो) ओएस सपोर्ट है। इसमें 256 एमबी की रैम है और इसका वजन 350 ग्राम है। ये टैबलेट 366 मेगाहर्ट्ज माइक्रोप्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 2100 एमएएच बैटरी है। इसमें केवल वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट है

आकाश टैबलेट का अपडेटेड वर्जन 'यूबीस्‍लेट 7' अगले माह यानी जनवरी में बाजार में आ जाएगा। यह वर्जन 700 मेगाहर्टज प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें अपडेटेड एंड्रायड 2.3 ओएस है। जबकि बैटरी 3200 एमएएच की होगी। ये वाई-फाई के अलावा जीपीआरएस नेटवर्क पर भी काम करेगा। इसकी कीमत महज 3000 रुपए होगी।

More from: Gadget
27548

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020