Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

चटगांव टेस्ट : पाकिस्तान पारी और 184 रनों से जीता

chittagong test pakistan won an innings and 184 runs

12 दिसम्बर 2011
 
चटगांव। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना विजय क्रम जारी रखते हुए जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 184 रनों से हरा दिया। मेहमान टीम ने इससे पहले एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीती थी। मैच के चौथे दिन सोमवार को मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 275 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 135 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान ने यूनिस खान को दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 594 रनों पर घोषित कर दी थी।

मेजबान टीम ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 134 रन बनाए थे। चौथे दिन शनिवार को अब्दुर रहमान (88/4) के नेतृत्व में मेहमान गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 82.3 ओवरों में 275 रनों पर ढेर कर दिया।

बांग्लादेश की ओर से नजमुद्दीन ने सबसे अधिक 78 रन बनाए जबकि शाकिब अल हसन ने 51 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 49 रन जोड़े।

पाकिस्तान की ओर से रहमान ने चार विकेट अपनी झोली में डाले जबकि सईद अजमल और अयाज चीमा को दो-दो सफलता मिली। मोहम्मद हफीज ने एक विकेट लिया। हफीज ने बल्लेबाजी के दौरान शतक भी लगाया था। यूनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

More from: Khel
27400

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020