Gadget RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

डेल ने लांच किए स्मार्टफोन XCD28 और XCD35

dell launched xcd 28 and xcd 35 smartphone

10 नवंबर, 2010

नई दिल्ली। कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी डेल ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो स्मार्ट फोन एससीडी28 और एक्ससीडी 35 पेश किए। एक्ससीडी28 की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है, जबकि एक्ससीडी35 की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। एक्ससीडी28 फौरन बाजार में उपलब्ध हो जाएगा, जबकि एक्ससडी35 दिसंबर 2010 तक बाजार में आएगा।

डेल इंडिया के 'उपभोक्ता और छोटे-मझोले कारोबार' के महाप्रबंधक महेश भल्ला ने कहा कि पिछले 25 सालों से डेल ने दुनिया भर में कम्प्यूटर और प्रौद्योगिकी के प्रसार के लिए काम किया है। एक्ससीडी श्रंखला पेश करने के साथ वह स्मार्ट फोन बाजार में भी अग्रणी भूमिका निभाएगी।

डेल के दोनों ही हैंड सेटों में वाईफाई और ब्लूटुथ सुविधाओं के साथ तेज गति के इंटरनेट के लिए 3जी सुविधा भी मौजूद है। इसके अलावा एक्ससीडी28 में एफएम रेडियो, 2.8 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन और 3.2 मेगापिक्सेल डिजिटल कैमरा अन्य प्रमुख सुविधाएं हैं। स्मार्टफोन में 200 एमबी मेमोरी उपलब्ध है जिसे माइक्रो एसडी मेमोरी कार्ड लगाकर 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कम्पनी ने दोनों ही हैंड सेट के साथ एक साल के एडवांस्ड एक्सचेंज वारंटी की सुविधा दी है, जिसका अर्थ यह है कि हार्डवेयर की समस्या आने पर फोन को बदला जा सकता है।

More from: Gadget
16006

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020