Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

द्रविड़ के आउट देने पर धौनी ने हैरानी जताई

dhoni over dravid out

4 सितम्बर 2011

चेस्टर-ली-स्ट्रीट। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने राहुल द्रविड़ को विवादास्पद तरीके से कैच आउट दिए जाने पर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) की सटीकता पर सवाल उठाया है। भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को पहले एक दिवसीय मैच में राहुल द्रविड़ को स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर विवादास्पद तरीके से तीसरे अम्पायर द्वारा कैच आउट करार किया गया था।

इंग्लैंड के साथ चौथे टेस्ट मैच में भी द्रविड़ को इसी तरह ग्रीम स्वान की गेंद पर तीसरे अम्पायर द्वारा आउट दिया गया था।

धौनी ने पत्रकारों से कहा, "मैं अभी भी ठीक से नहीं जानता कि उन्हें आउट कैसे दिया गया?"

उन्होंने कहा, "क्या उन्होंने स्निकोमीटर का प्रयोग किया, तो क्या स्निकोमीटर के प्रयोग की अनुमति थी। या आडियो तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा आउट दिया गया या फिर तीसरे अम्पायर द्वारा आउट दिया गया। जब हम डीआरएस की बात करते हैं तो यहां कई सवाल उठते हैं अगर इसके बाद भी संदेह रह जाता है तो हमें बल्लेबाज के पास जाना चाहिए।"

धौनी ने कहा कि द्रविड़ ने उनसे बताया था कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी।

उन्होंने कहा, "हॉट स्पाट में भी कोई निशान नहीं था। अम्पायर को संदेह का लाभ बल्लेबाज को देना चाहिए था।"

More from: Khel
24546

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020