Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

क्वार्टर फाइनल में आसान जीत की उम्मीद नहीं : नडाल

do not expect an easy win the quarter finals nadal

 
7 जून 2012

पेरिस। सातवीं बार चैम्पियन बनने के इरादे से कोर्ट पर उतरे विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जीत से बेहद खुश हैं। नडाल का कहना है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आसान जीत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। बुधवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नडाल ने 12वीं वरीयता प्राप्त हमवतन निकोलस अल्माग्रो को कड़े मुकाबले में 7-6(4), 6-2, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला हमवतन डेविड फेरर से होगा।

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नडाल ने कहा, "आप फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आसान जीत की उम्मीद नहीं रख सकते हैं। यह एक कड़ा मुकाबला था, लेकिन मैं सेमीफाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं।"

उल्लेखनीय है कि नडाल ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के जुआन मोनाको को 6-2, 6-0, 6-0 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई थी।

 

More from: Khel
31102

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020