Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

दूसरा एकदिवसीय : इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

England beat India by 7 wickets

7 सितम्बर 2011

साउथैम्पटन। कप्तान एलिस्टर कुक (नाबाद 80) की कप्तानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने वर्षा से बाधित दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भारत को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। कुक को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

पहला एकदिवसीय मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। रोस बाउल मैदान पर मंगलवार को खेला गया दूसरा मुकाबला बारिश के कारण निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। मैच लगभग पांच घंटे की देरी से शुरू हुआ। बारिश थमने क बाद मैच शुरू हुआ तो इसे 50 ओवर की बजाए 23 ओवर तक सीमित कर दिया गया।

भारत द्वारा रखे गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 22.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए जिनमें सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रेहाने के 54 रन और सुरेश रैना के 19 गेंदों पर बनाए गए 40 रन शामिल हैं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाजों कुक और किसवेटर ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की।

किसवेटर ने 25 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। मध्यम गति के गेंदबाज आर. विनय कुमार ने किसवेटर को पगबाधा आउट किया।

इयान बेल ने 16 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए वहीं रवि बोपारा ने 20 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन का योगदान दिया। बेल और बोपारा को रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

समित पटेल नौ रन पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से अश्विन ने दो विकेट झटके जबकि एक विकेट विनय कुमार के खाते में गया।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

भारत की ओर से पारी की शुरुआत पार्थिव पटेल और रेहाने ने की। पटेल 28 रन के निजी योग पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर किसवेटर को कैच थमाकर चलते बने।

इसके बाद राहुल द्रविड़ (32) और रेहाने ने पारी को सम्भालने की कोशिश की। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

मनोज तिवारी 11 रन, विराट कोहली नौ रन, महेंद्र सिंह धौनी छह रन, और अश्विन एक रन बनाकर आउट हुए। प्रवीण कुमार बिना खाता खोले नाबाद लौटे।

इंग्लैंड की ओर से ग्रीम स्वान और टिम ब्रेस्नन ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि एक विकेट एंडरसन के खाते में गया।

More from: Khel
24631

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020