Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में आस्ट्रेलिया को 75 साल बाद हराया

लंदन, 20 जुलाई

एंड्रयू स्ट्रॉस की प्रेरणादायी कप्तानी में खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे एशेज टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 115 रनों से हरा दिया। ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1934 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है।

मौजूदा श्रृंखला के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ (92/5) ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलते हुए स्मरणीय प्रदर्शन किया और ग्रीम स्वान (87/4) के साथ मिलकर मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। फ्लिंटॉफ को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

आस्ट्रेलिया को जीत के लिए रिकार्ड 522 रनों की जरूरत थी। आस्ट्रेलिया के लिए यह लक्ष्य काफी मुश्किल दिख रहा था। एक समय उसने 128 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन उपकप्तान माइकल क्लार्क (136) और ब्रैड हेडिन (80) ने छठे विकेट के लिए 186 रनों की बेशकीमती साझेदारी कर आस्ट्रेलिया के लिए उम्मीद जगा दी थी।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए थे, लेकिन पांचवें दिन मिशेल जानसन (63) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज फ्लिंटॉफ और स्वान की शानदार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सका। नतीजतन मेहमान टीम 406 रनों पर पेवेलियन लौट गई।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे जबकि आस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 215 रन ही बना सकी थी। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 210 रनों की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 311 रन पर घोषित कर आस्ट्रेलिया के सामने 522 रनों का लक्ष्य रखा था।

इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कार्डिफ में खेला गया पहला मैच बराबरी पर छूटा था। तीसरा टेस्ट मैच बर्मिघम में 30 जुलाई से खेला जाएगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

More from: Khel
615

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020