Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

गेल के आने से टीम की गुणवत्ता बढ़ी : बट्स

galye come increase the qualty of the team
6 जून 2012

सेंट जोंस (एंटिगा)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की चयन समिति के प्रमुख क्लाइव बट्स ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने का स्वागत करते हुए कहा है कि गेल के आने से टीम की गुणवत्ता में इजाफा हुआ है। गेल को सोमवार को इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। गेल ने एक साल से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद टीम में वापसी की है।

बट्स ने कहा, "गेल ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की है। उनके टीम में आने से उसकी गुणवत्ता में इजाफा हुआ है।"

गेल ने 228 एकदिवसीय मैचों में अब तक 8087 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं। वह डेरेन सैमी की कप्तानी में उस टीम का हिस्सा होंगे, जिसके आठ सदस्य पहले ही इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला खेल रहे हैं।

बट्स ने कहा कि इंग्लैंड से भिड़ने के लिए चुनी गई कैरेबियाई टीम का संयोजन इस बात का संकेत देता है कि कैरेबियाई बोर्ड 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप को लेकर गम्भीर है।


 

More from: Khel
31085

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020