Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

गांगुली ने कहा धौनी ट्वेंटी-20 टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

ganguly said dhoni the best captain in twenty 20 team

28 मई 2012

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धौनी को भारत के ट्वेंटी-20 टीम का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। गांगुली ने कहा है कि अभी वह समय नहीं आया है कि गौतम गम्भीर की तुलना धौनी से की जाए। बकौल गांगुली, "ओवरऑल धौनी ट्वेंटी-20 के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। इस फॉर्मेट में धौनी का रिकॉर्ड शानदार है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ट्वेंटी-20 चैम्पियन बनी। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को दो बार चैम्पियन बनाया है।"

"गम्भीर केवल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के चैम्पियन टीम (कोलकाता नाइटराइडर्स) के कप्तान हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि गम्भीर की तुलना धौनी की कप्तानी से करने का यह सही समय है।"

गांगुली ने कहा कि गम्भीर को बतौर कप्तान और खिलाड़ी के रूप में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान दबाव में देखा गया।

 गांगुली ने मीडिया से कहा, "मुझे नहीं लगता कि अन्य मैचों की तरह उन्होंने आज अच्छी कप्तानी की। जब वह बल्ले से असफल रहे तो उन्हें दबाव में देखा गया। जिस प्रकार उनका हाव-भाव था उसको मैं पसंद नहीं करता।"

यह पूछने पर कि क्या गम्भीर धौनी की जगह टेस्ट टीम का कप्तान बन सकते हैं, इसपर गांगुली ने कहा, "मुझे लगता है कि बतौर टेस्ट खिलाड़ी धौनी पर सवालिया निशान है, लेकिन गम्भीर ने पिछले आठ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।"

"लेकिन निश्चित तौर पर, धौनी के मामले अलग हैं। यदि धौनी अच्छा नहीं खेलते हैं तो सम्भावना बन सकती है लेकिन यह निकट भविष्य में नही दिखता।"


 

More from: Khel
30931

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020