Rang-Rangili RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ब्रेक-अप, ब्रेक-फ्री और छोटे बाल

hair-cut-after-break-up

11 मई 2011

नई दिल्ली। प्राची निगम (23) ने चार साल बाद अपने लम्बे बाल कटवाकर कंधे तक रख लिए। यह उनके दोस्तों के लिए आश्चर्यजनक था। पर वास्तव में वह अपने पूर्व प्रेमी को बताना चाहती थीं, "तुम अब मेरी जिंदगी में नहीं हो और तुम्हें मुझमें जो चीज सबसे अधिक पसंद थी, मैंने वे खत्म कर दी हैं।"

यह सिर्फ निगम की कहानी नहीं है, बल्कि बहुत सी युवा महिलाएं 'ब्रेक-अप' के अपने बाल कटवाकर 'ब्रेक-फ्री' छवि की घोषणा करती हैं। यह हालांकि बेहद आकर्षक या पूरी तरह नीरस भी हो सकता है।

हॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने भी 'ब्रेक-अप' के बाद अपने बाल कटवा लिए। गायिका माइली साइरस ने 2007 में निक जोनास से 'ब्रेक-अप' के कुछ महीने बाद ही अपना केशविन्यास और इसका रंग बदल दिया। वहीं, उसी साल केवेन फेडरलाइन के साथ 'ब्रेक-अप' के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने खुद को गंजा कर लिया था।

सम्बंधों के विशेषज्ञों के अनुसार, "सामान्यतया, पुरुष महिलाओं के लम्बे बालों को पसंद करते हैं, इसलिए 'ब्रेक-अप' के बाद महिलाएं अपने बाल कटवाकर यह संदेश देना चाहती हैं कि 'मैं अपने बालों की देखभाल नहीं करने जा रही है, जैसा कि तुम चाहते थे। जब तुम मेरी जिंदगी से चले गए तो ये भी चले गए।"

वहीं, सिक्के का दूसरा पहलू भी है। यह भी हो सकता है कि महिला अधिक आत्मविश्वासी तथा उत्तेजक दिखना और 'ब्रेक-अप' से उबरना चाहती हो।

एक मनोवैज्ञानिक के अनुसार, "कभी-कभी ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि व्यक्ति बदलाव चाहता है। बाल कटवाना उसके रूप और दिखावट में परिवर्तन कर उसे ताजगी देता है।"

बाल कटवाने का एक और सिद्धांत है। 27 वर्षीया ऋतु कनेजा ने 'ब्रेक-अप' के बाद अपने बाल बॉब-कट करवा लिए। हालांकि यह उनके चेहरे पर अच्छा नहीं लगता, लेकिन कई साल तक उनका यही केशविन्यास रहा।

विशेषज्ञ के अनुसार, वह तनाव में थीं, जहां अच्छा दिखना कोई मायने नहीं रखता। वह कहते हैं, "देखिये, यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। इस मामले में, व्यक्ति बहुत तनाव में है। वह अपने विफल सम्बंधों के साथ बाहर नहीं आना चाहती। उसमें अच्छा महसूस करने का कारक भी समाप्त हो चुका है और वह नाराज है।"

More from: Rang-Rangili
20649

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020