Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मुझे फिल्में बनाने का नशा है : हरिकृष्णा

harikrishna says about movie

27 नवंबर 2012

पणजी।  गोवा में चल रहे 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में 'विश्व सिनेमा के निर्देशकों से मुलाकात' के कार्यक्रम में मारीशस के फिल्मकार हरिकृष्णा अनेंदेन ने कहा कि वे अपने रुझान और सिनेमा के प्रति अपनी लत की वजह से फिल्मों का निर्माण करते हैं।


'द चिल्ड्रेन ऑफ ट्राउमारोन' के मॉरिशस निवासी निर्देशक हरिकृष्णा अनेंदेन ने कहा कि उन्हें फिल्में बनाने का नशा है और वे अपनी फिल्मों की व्यावसायिक सफलता को लेकर चिंता नहीं करते। उन्होंने बताया कि वे कई गैर-पेशेवर अभिनेताओं के साथ फिल्में बना चुके हैं। साथ ही उनहोंने यह भी कहा कि वे भारतीय फिल्म विभूति सत्यजीत रे और उनकी प्रतिष्ठित फिल्म 'पाथेर पंचाली' से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मॉरीशस में उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण फिल्म के बाद के निर्माण कार्य के लिए उन्हें यूरोपीय देशों पर निर्भर रहना पड़ता है।


उनकी फिल्म 'द चिल्ड्रेन ऑफ ट्राउमारोन' मॉरीशस के ट्राउमारोन में स्थित हैं। इस फिल्म की कहानी चार युवाओं के संघर्ष पर आधारित है।

 

More from: samanya
33878

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020