Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हिमाचल सरकार का जिला आपदा प्रबंधन योजना पर जोर

hp goverment focuses on districts disater mangement plan

 
9 जुलाई 2012

शिमला।  हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला आपदा प्रबंधन योजना शीघ्र तैयार करने पर जोर दिया है। राज्य के अधिकांश विभागों ने आपदा प्रबंधन के लिए अपने-अपने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।

राज्य के मुख्य सचिव एस़ रॉय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारिणी समिति की पांचवीं बैठक के बाद बताया कि सदस्यों ने आपदा योजना में समाहित करने के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि जिला आपदा प्रबंधन योजना भी शीघ्र तैयार की जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि कि अधिकांश विभागों ने आपदा प्रबंधन के लिए अपने-अपने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं जबकि कुछ विभागों में अभी इनकी नियुक्ति की जानी है।

रॉय ने कहा कि राज्य का 32 प्रतिशत क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है जबकि 68 प्रतिशत क्षेत्र संवेदनशील है। इसलिए आवश्यक है कि आपदा प्रबंधन तैयारियों को प्राथमिकता दी जाए ताकि आपदा के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


 

More from: samanya
31706

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020