Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ट्वेंटी-20 टीम से निकाले गए हसी, सिडल और ब्रेकन

मेलबर्न, 11 अगस्त
 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला के लिए धुरंधर बल्लेबाज माइकल हसी, विशेषज्ञ तेज गेंदबाज नेथन ब्रेकन और एशेज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज पीटर सिडल को टीम में जगह नहीं दी है। इस टीम में कप्तान रिकी पोंटिंग को भी जगह नहीं मिली है।

इसी श्रृंखला के अंतर्गत खेले जाने वाले आठ एकदिवसीय मैचों के लिए युवा विकेटकीपर टिम पेन को टीम में शामिल किया गया है। पेन ने हाल ही में समाप्त आस्ट्रेलिया-ए की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है।
सीए की चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने कहा कि ट्वेंटी-20 टीम का चयन अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है।

हिल्डिच ने कहा, "रिकी पोंटिंग पांचवें टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। वह स्कॉटलैंड के साथ खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच के अलावा दो ट्वेंटी-20 मैचो में भी नहीं खेल सकेंगे। वह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली आठ मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दोबारा इंग्लैंड रवाना होंगे। पोंटिंग को आराम देने के लिए ऐसा किया जा रहा है।"

ट्वेंटी-20 टीम में हॉलैंड के लिए विश्व कप खेल चुके तेज गेंदबाज डिर्क नैन्स को भी जगह दी गई है। नैन्स के पास आस्ट्रेलिया और हॉलैंड का वीजा है। वह मूल रूप से हॉलैंड के निवासी हैं लेकिन उनके माता-पिता उनके जन्म से पहले ही आट्रेलिया में बस गए थे।

नैन्स आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया प्रांत के लिए खेलते हैं। नैन्स के अगले साल वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने के आसार बनते दिख रहे हैं। ऐसा होता है तब वह एक साल के भीतर दो देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी बन जाएंगे।

एकदिवसीय टीम  : रिकी पोंटिग, माइकल क्लार्क, नेथन ब्रेकन, कैलम फग्र्यूसन, ब्रैड हेडिन, नेथन हॉरिट्ज, बेन हिफेनहास, जेम्स होप्स, माइकल हसी, मिशेल जानसन, ब्रेट ली, टिम पेन, पीटर सिडल, शेन वॉटसन और कैमरून व्हाइट।

ट्वेंटी-20 टीम : माइकल क्लार्क (कप्तान), ब्रैड हेडिन, कैलम फग्र्यूसन, नेथन हॉरिट्ज, बेन हिफेनहास, डेविड हसी, मिशेल जानसन, ब्रेट ली, डिक नैन्स, एडम वोग्स, डेविड वार्नर, शेन वॉटसन और कैमरून व्हाइट।
More from: Khel
778

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020