Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आईसीसी ने डार को सम्मानित किया

icc awarded to dar

 
30 जून 2012

लंदन। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के अलीम डार को 150 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बतौर अम्पायर की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया है। डार सातवें ऐसे अम्पायर हैं जिन्होंने 150 या इससे अधिक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अम्पारिंग की है।

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में शुक्रवार को खेले गए पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में डार ने यह उपलब्धि हासिल की।

आईसीसी के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में डार को इस उपलब्धि के लिए एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

लगातार तीसरी बार आईसीसी की ओर से वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अम्पायर बने 44 वर्षीय डार ने फरवरी, 2000 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान अंतर्राष्ट्रीय अम्पारिंग करियर की शुरुआत की थी।

डार को वर्ष 2002 में एलीट पैनल में शामिल किया गया था।

 

More from: Khel
31580

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020