Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आईसीएल से नाता तोड़ेंगे इमरान फरहत

लाहौर, 13 अगस्त

पाकिस्तान के बागी क्रिकेट खिलाड़ी इमरान फरहत ने आखिरकार इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से नाता तोड़कर मुख्य धारा में लौटने का फैसला कर लिया है।

पाकिस्तान के समाचार पत्र 'द न्यूज' के मुताबिक फरहत ने कहा है कि वह आईसीएल प्रबंधन से अनापत्ति-प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगे और फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए प्रयास करेंगे।

पाकिस्तान के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज 27 टेस्ट और 31 एकदिवसीय मैच खेल चुके 27 वर्षीय फरहत ने कहा, "मुझे क्रिकेट से प्यार है। मैं अपने देश के लिए दोबारा खेलना चाहता हूं। आईसीएल से जुड़कर मैंने बहुत बड़ी गलती की है और अब मैं देश के लिए योगदान देकर उसकी भरपाई करना चाहता हूं।"

हाल के दिनों में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईसीएल का दामन छोड़ा है। इनका मुख्य मकसद राष्ट्रीय टीम में वापसी रहा है। इनमें से कई तो राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सफल भी रहे हैं।

राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वालों में मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ, सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर, तेज गेंदबाज नवेद उल हसन और हरफनमौैला खिलाड़ी अब्दुर रज्जाक प्रमुख हैं।

(IANS)

More from: Khel
808

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020