Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जी-20 में मनमोहन-ओबामा की मुलाकात हो सकती है

in g 20 manmohan obama may be meet

16 जून 2012

वाशिंगटन। भारत के साथ गहरा रणनीतिक व आर्थिक सम्बंध बनाने को इच्छुक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मेक्सिको के ला कैबोस में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात कर सकते हैं।

रणनीतिक सम्पर्क के लिए राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार बेन रोड्स ने गुरुवार को 18-19 जून के शिखर सम्मेलन के बारे में संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूं कि जी-20 के दौरान उनके पास प्रधानमंत्री सिंह से मुलाकात करने का मौका होगा।"

यहां सम्पन्न हुए अमेरिका-भारत रणनीतिक संवाद से एक सप्ताह से भी कम अंतराल पर ओबामा-सिंह मुलाकात की सम्भावना का जिक्र करते हुए रोड्स ने कहा, "नेताओं की बातचीत के संदर्भ में किसी औपचारिक द्विपक्षीय बैठक की योजना नहीं है।"

रोड्स ने कहा, "हम अपने दोनों देशों के बीच गहरा रणनीतिक सहयोग चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर हम दक्षिण एशिया और अफगानिस्तान की भावी सुरक्षा के बारे में सोचते हैं, क्योंकि अमेरिका वहां से हट रहा है।"

रोड्स ने कहा, "हम भारत के साथ सम्वर्धित निर्यात और व्यावसायिक सम्बंधों सहित गहरा आर्थिक सहयोग चाहते हैं। हाल के दिनों में इस पर चर्चा हुई थी, और राष्ट्रपति निजीतौर पर उन प्रयासों के बहुत समर्थक हैं।" रोड्स ने यह बात भारत के साथ हुए रणनीतिक संवाद का जिक्र करते हुए कही, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

ओबामा ने भारत-अमेरिका रणनीतिक संवाद के एक दिन बाद मनमोहन सिंह से गुरुवार को फोन पर बात की थी।

रोड्स ने कहा, "मैं समझता हूं कि उनमें वश्विक विकास को बढ़ावा देने वाले कदम उठाए जाने की आवश्यकता को लेकर, यूरोपीय नेताओं द्वारा जी-20 को यूरोजोन के बारे में अपनी योजनाओं पर चर्चा के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर व्यापक सहमति है।"

भारत में भ्रष्टचार पर एक सवाल के जवाब में रोड्स ने कहा कि अमेरिका भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर भारत में हो रहे प्रयासों का समर्थक रहा है।


 

More from: Videsh
31301

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020