Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ट्वेंटी-20 मैच : भारत ने वेस्टइंडीज को 16 रनों से हराया

india-beat-west-indies-in-20-20-06201104

4 जून 2011    

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद)। यहां के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर शनिवार को खेले एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में भारत ने मेजबान वेस्टइंडिज को 16 रनों से हरा दिया है।

भारत के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम पांच विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। डेरेन ब्रावो और मार्लन सैमुएल्स के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 66 रनों की साझेदारी भी मेजबान को जीत नहीं दिला सकी।

वेस्टइंडीज ने 160 रनों का पीछा करते हुए अपने सलामी जोड़ी को 22 रनों पर ही गवां दिया। आंद्रे फ्लेचर 11 रन बनाकर मुनाफ पटेल का शिकार बने जबकि लेंडल सिमंस सिर्फ नौ रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर कोहली को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एस. बद्रीनाथ के शानदार 43 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 159 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 26 और रोहित शर्मा ने भी इतने ही रनों का योगदान दिया।


 

More from: Khel
21325

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020