Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लॉर्ड्स टेस्ट : द्रविड़ ने बचाया फॉलोऑन, इंग्लैंड को 193 रनों की बढ़त

india-first-innings-in-lords-07201124
24 जुलाई 2011
 
लंदन। लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी 286 रनों पर सिमट गई। द्रविड़ की साहसिक शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। यह द्रविड़ के करियर का 33वां शतक था। हालांकि पहली पारी के आधार पर वह इंग्लैंड से 188 रनों से पिछड़ गई।
 
मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ शनिवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट के न सिर्फ विश्व के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए बल्कि लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जमाने का अपना सपना पूरा करते हुए उन्होंने भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारते हुए सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।

बहरहाल, इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में खेले गए पांच ओवरों में पांच रन बनाए हैं। इस पांच रन को मिलाकर इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 193 रनों की हो गई है। कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस 17 गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद हैं तो दूसरी छोर पर एलिस्टर कुक ने 13 गेंदों का सामना किया और अपना खाता नहीं खोल सके। इस टेस्ट मैच में अभी भी दो दिनों का खेल बाकी है।

इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 474 रनों के जवाब में खेलने उतरी भारत की पहली पारी 286 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड को यह बढ़त दिलाने में उसके तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार जबकि क्रिस ट्रेमलेट ने तीन विकेट झटके। जेम्स एंडरसन के हाथ दो सफलता लगी जबकि स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वॉन के खाते में एक विकेट गया।

राहुल द्रविड़ 220 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद लौटे। द्रविड़ के अलावा अभिनव मुकुंद ने 49, सचिन तेंदुलकर ने 34 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली।

द्रविड़ ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारने की कोशिश की लेकिन क्रिस ट्रेमलेट ने 84वें ओवर में धौनी को चलता कर भारत को तगड़ा झटका दिया। धौनी ने 103 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाते हुए 28 रनों की पारी खेली।

धौनी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हरभजन सिंह अपना खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि प्रवीण कुमार ने उनके बाद आकर 13 गेंदों पर 17 रनों की उपयोगी पारी खेली। जहीर खान और इशांत शर्मा कुछ खास करने में नाकाम रहे।

धौनी विकेट पर सुरेश रैना (0) के आउट होने के बाद आए थे। रैना को ग्रीम स्वान ने जमने नहीं दिया। उनका विकेट 183 रनों के कुल योग पर गिरा।

इससे ठीक पहले, 182 रनों के कुल योग पर क्रिस ट्रेमलेट ने वी.वी.एस. लक्ष्मण (10) को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया था। लक्ष्मण शून्य के व्यक्गित योग पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।

36 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाने वाले लक्ष्मण ने द्रविड़ के साथ चौथे विकेट के लिए 24 रन जोड़े। लक्ष्मण के विकेट पर रहते हुए ही द्रविड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वह आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए टेस्ट मैचों के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए।

भारत ने भोजनकाल तक अभिनव मुकुंद और गौतम गम्भीर के विकेट गंवाकर 102 रन बनाए थे। भोजनकाल के बाद के सत्र में सचिन तेंदुलकर के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। तेंदुलकर 34 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर स्लिप में ग्रीम स्वान के हाथों कैच आउट हुए।

तेंदुलकर का विकेट 158 रन के कुल योग पर गिरा। तेंदुलकर लॉर्ड्स में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत योग 37 रनों से तीन रन पीछे रह गए। साथ ही साथ तेंदुलकर का लॉर्ड्स में अपने करियर का 100वां शतक पूरा करने का सपना अगली पारी तक के लिए अधूरा रह गया।

तेंदुलकर ने 58 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। अपनी इस पारी के दौरान तेंदुलकर ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक लगाए लेकिन ब्रॉड ने सूझबूझ भरी गेंदबाजी करते हुए उन्हें एक बाहर जाती गेंद पर स्ट्रोक खेलने पर मजबूर कर दिया।

तेंदुलकर ने द्रविड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की उपयोगी साझेदारी निभाई। तेंदुलकर ने 77 रन के कुल योग तक मुकुंद और गम्भीर के विकेट गिरने के बाद द्रविड़ का साथ देना शुरू किया था। मुकुंद ने 49 और गम्भीर ने 15 रन बनाए। दोनों विकेट भी ब्रॉड को मिले।

भारत की शुरुआत अपेक्षाकृत अच्छी रही। लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुकुंद और गम्भीर ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। गम्भीर का विकेट 63 रन के कुल योग पर गिरा। वह ब्रॉड की एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड हुए।

मुकुंद को भी ब्रॉड ने आउट किया। मुकुंद इंग्लैंड में अपने पहले अर्धशतक से एक रन चूक गए। उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 17 रन बनाए थे। मुकुंद आठ और गम्भीर सात रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

 

More from: Khel
23017

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020