Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लीबिया के लोकतांत्रिक बदलाव में मददगार हो सकता है भारत

america suggest that india may be

1 सितम्बर 2011

वाशिंगटन। अमेरिका ने सुझाव दिया है कि छोटे शहरों और गांवों में लोकतांत्रिक शासन के अनुभव के मद्देनजर भारत लीबिया में लोकतांत्रिक बदलाव की प्रक्रिया में मददगार साबित हो सकता है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने बुधवार को पेरिस में 'फ्रेंड्स ऑफ लीबिया' की बैठक से पहले कहा कि लीबियाई लोगों की जरूरतों का उन्हें अंदाजा नहीं है। इस बैठक में 30 से ज्यादा देशों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। ब्रिक्स देशों-ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर नूलैंड ने कहा, "भारत को लोकतांत्रिक शासन का व्यापक अनुभव है। उसे छोटे शहरों और गांवों में लोकतांत्रिक मसलों पर काम करने का अनुभव प्राप्त है।"

यह पूछने पर यदि लीबिया की अस्थायी राष्ट्रीय परिषद उन भारतीय कामगारों को स्वदेश बुलाने पर राजी हो जाए जो संघर्ष के कारण भारत लौट गए हैं, इस पर नूलैंड ने कहा कि यह प्रश्न तो अस्थायी राष्ट्रीय परिषद से पूछा जाना चाहिए।

भारत के सीरिया के साथ सम्बंधों के बारे में नूलैंड ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इस बारे में कहा था कि वह चाहती हैं कि भारत इस दिशा में कुछ और कदम उठाए।

More from: Videsh
24396

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020