Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ब्रिजटाउन टेस्ट : पहले दिन गिरे 13 विकेट, भारत ने बनाए 201 रन

india-west-indies-2nd-test-1st-day-06201129

29 जून 2011

ब्रिजटाउन (बारबाडोस)। मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज वी.वी.एस.लक्ष्मण (85) और सुरेश रैना (53) की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ केनसिंग्टन ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 201 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 30 रन के कुल योग पर अपने तीन विकेट गंवा दिए।

दिन का खेल खत्म होने तक रामनरेश सरवन (10) और देवेंद्र बिशु बिना खाता खोले नाबाद लौटे। भारत को सस्ते में समेटने के बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज एड्रियन बाराथ को तीन रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विराट कोहली के हाथों लपकवाया।

कुल स्कोर अभी पांच रन पहुंचा था कि प्रवीण कुमार ने लेंडल सिमंस को विकेट कीपर महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया।

इसके बाद डेरेन ब्रावो भी 10 रन बनाकर अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर धौनी के हाथों लपके गए। भारत की ओर से इशांत, प्रवीण और मिथुन ने एक-एक विकेट झटके।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज एक रन के कुल योग पर टेस्ट करियर का दूसरा मैच खेल रहे अभिनव मुकुंद पवेलियन लौट गए। मुकुंद को मध्यम गति के गेंदबाज रवि रामपॉल ने मार्लन सैमुएल्स के हाथों लपकवाया।

पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ कुछ खास नहीं कर सके और वह पांच रन के निजी योग पर कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर विकेट कीपर काल्र्टन बग के हाथों लपके गए।

मुरली विजय (11) ने पारी को सम्भालने की कोशिश कि और उन्होंने लक्ष्मण के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े लेकिन अंत में विजय ने भी अपना धर्य खो दिया। विजय को रामपॉल ने बग के हाथों लपकवाया।

एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली बिना खाता खोले रामपॉल का तीसरा शिकार बने। रामपॉल ने कोहली को सैमी के हाथों कैच कराया।

एक समय 38 रन पर चार विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को लक्ष्मण और रैना का सहारा मिला। इन दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए कुल स्कोर को 150 रन के पार ले गए। लक्ष्मण और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 117 रन जोड़े।

रैना को बिशु ने बाराथ के हाथों लपकवाया। उन्होंने 105 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल थे। इसके बाद कप्तान धौनी दो रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर शिवनारायण चंद्रपॉल के हाथों लपके गए।

धौनी के आउट होने के बाद हरभजन सिंह भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह पांच रन बनाकर एडवर्ड्स के दूसरे शिकार बने। बिशु की गेंद पर स्टम्प आउट होने से पहले प्रवीण ने 12 रन बनाए जबकि मिथुन बिना खाता खोले एडवर्ड्स की गेंद पर बोल्ड हो गए वहीं इशांत एक रन पर नाबाद लौटे।

इसके बाद वेस्टइंडीज़ में 1000 हजार टेस्ट रन और कुल 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले लक्ष्मण का भी धैर्य चूका और वो बिशु के शिकार बने। लक्ष्मण ने अपने खाते में 85 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से एडवर्ड्स, रामपॉल और बिशु ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि एक विकेट सैमी के खाते में गया।

More from: Khel
22231

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020