Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया पहुंची

indian cricket team arrives in oz

13 दिसम्बर 2011

मेलबर्न।  टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आस्ट्रेलिया पहुंच गई। सिंगापुर के रास्ते मेलबर्न पहुंचने के बाद टीम ने विश्राम किया और फिर राजधानी कैनबरा के लिए रवाना हो गई, जहां उसे दो अभ्यास मैच खेलने हैं। टेस्ट टीम के तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ी-सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वी.वी.एस. लक्ष्मण सहित कुल सात खिलाड़ी गत बुधवार को ही आस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। ये खिलाड़ी यहां के माहौल में खुद को ढालने के लिए निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही रवाना हुए थे।

सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उमेश यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और युवा स्पिनर प्रज्ञान ओझा गुरुवार को ही मेलबर्न पहुंच चुके थे।

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित बाकी खिलाड़ी सोमवार को रवाना हुए। आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले धौनी ने कहा, "हमारी टीम आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए तैयार है।"

भारतीय टीम का आस्ट्रेलिया दौरा 26 दिसम्बर से शुरू होगा। इसके अंतर्गत दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला, दो ट्वेंटी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

इसके अलावा भारत और आस्ट्रेलिया की टीम एक त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेगी, जिसमें श्रीलंका तीसरी टीम होगी। टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

More from: Khel
27445

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020