Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

आईपीएल-5 : 'घर' में जीत की जीतना चाहेंगे DD

ipl 2012, indian premier league, delhi daredevils vs csk, ms dhoni, virender sehwag

 9 अप्रैल 2012

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत मंगलवार को खेले जाने वाले 11वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से फिरोजशाह कोटला मैदान में उतरेगी। उधर, सुपरकिंग्स की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। डेयरडेविल्स ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत से की थी लेकिन दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी थी जबकि दूसरे मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 रनों से मात दी थी।

एक मैच से डेयरडेविल्स के दो अंक हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने आठ विकेट से हराया था लेकिन अगले ही मैच में सुपर किंग्स ने डेक्कन चार्जर्स को 74 रनों से पराजित कर जीत की पटरी पर लौटी है। सुपर किंग्स के दो मैचों से दो अंक है और वह बेहतर नेटरनरेट के आधार पर तालिका में तीसरे स्थान पर है।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान माहेला जयवर्धने और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन के टीम के साथ जुड़ने से डेयरडिवल्स को मजबूती मिलेगी। जयवर्धने और पीटरसन हाल में टेस्ट श्रृंखला खेलकर डेयरडेविल्स टीम के साथ जुड़े हैं। दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट श्रृंखला में शतक लगाया था।

पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। डेयरडेविल्स के पास एरॉन फिंच, नमन ओझा, वेणुगोपाल राव, ग्लैन मैक्सवेल, योगेश नागर और हरफनमौला इरफान पठान के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं।

पिछले दोनों मैचों में डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है। मोर्ने मोर्केल, डग ब्रेसवेल और उमेश यादव अच्छी लय में हैं। इरफान ने भी पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। शाहबाज नदीम पर स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार होगा।

दूसरी ओर, सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने पहले मैच से सबक लेकर दूसरे मुकाबले में 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक सुपरकिंग्स के बल्लेबाज अब लय में आते दिख रहे हैं।

चार्जर्स के खिलाफ मुरली विजय भले ही सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन फाफ ड्यू प्लेसिस, सुरेश रैना और एस।बद्रीनाथ ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली थीं। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाजी में अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

हरफनमौला रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो पर सबकी नजरें होंगी। जडेजा ने चार्जर्स के खिलाफ 48 रन बनाने के अलावा 16 रन पर पांच विकेट भी झटके थे जबकि ब्रावो ने 18 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए थे।

सुपर किंग्स के पास एल्बी मोर्केल और डगलस बोलिंगर जैसे दो मध्यमगति के गेंदबाज हैं जबकि तीसरे मध्यमगति के गेंदबाज की भूमिका ब्रावो निभाएंगे। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और शादाब जकाती को अभी अपनी उपयोगिता साबित करनी बाकी है।

More from: Khel
30417

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020