Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

IPL-5: किंग्स इलेवन को फाइनल से कम कुछ मंजूर नहीं

ipl five, kings eleven do not want less than final

27 मार्च 2012

नई दिल्ली |  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी। उसके बाद के दो संस्करणों में हालांकि उसका प्रदर्शन खराब रहा। लेकिन पिछले वर्ष इस टीम ने वापसी कर मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी और सेमीफइनल में पहुंची। अब जबकी पांचवें संस्करण के शुरू होने में महज कुछ दिन बचे हैं, इस टीम की नजर फाइनल में पहुंचने पर टिकी हुई है।

इस टूर्नामेंट के पहले तीन संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम के धुंरधर बल्लेबाज युवराज सिंह किंग्स इलेवन के कप्तान थे। वर्ष 2011 में आस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई। गिलक्रिस्ट की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले वर्ष प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उद्योगपति नेस वाडिया के मालिकाना हक वाली इस टीम ने पिछले वर्ष 14 में से सात मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। इतने ही मैचों में उसे पराजय झेलनी पड़ी थी। 14 अंकों के साथ किंग्स इलेवन पिछले वर्ष तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी।

इस टीम ने वर्ष 2008 के पहले संस्करण में लीग स्तर पर खेले अपने 14 में से 10 मुकाबले जीते थे जबकि चार मैचों में उसे हार नसीब हुई थी। सेमीफाइनल में हालांकि किंग्स इलेवन को चेन्नई सुपर किंग्स ने नौ विकेट से पराजित किया था।

गिलक्रिस्ट के नेतृत्व में टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और मौजूदा संस्करण में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आतुर है। इस टीम में गिलक्रिस्ट, पॉल वालथैटी, पारस डोगरा, सनी सिंह, सिद्धार्थ चिटनिस, शॉन मार्श, नितिन सैनी, गुरकीरत मान सिंह और डेविड मिलर जैसे बेहतरीन बल्लेबाज शामिल हैं।

डेविड हसी, पीयूष चावला, अभिषेक नायर, मनदीप सिंह, दिमित्रि मास्कारेनहास, राजगोपाल सतीश, बिपुल शर्मा और अमित यादव गेंदबाजी और बल्ले से लम्बे-लम्बे शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं।

तेज गेंदबाजी के लिए प्रवीण कुमार, अजहर महमूद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स फॉल्कनर, रेयान हैरिस, विक्रमजीत मलिक, नेथन रिमिंग्टन, परविंदर अवाना, हरमीत सिंह और शलभ श्रीवास्तव जैसे विकल्प मौजूद हैं वहीं स्पिन विभाग में रोमेश पवार और चावला के रूप में दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं।

इस टूर्नामेंट में गिलक्रिस्ट (2008-11 में डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीम की ओर से) ने अब तक कुल 60 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 142.74 की स्ट्राइक रेट से 1603 रन बनाए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर हैं। गिलक्रिस्ट का व्यक्तिगत उच्च स्कोर नाबाद 109 रहा है।

मार्श ने (2008-11 केवल किंग्स इलेवन की ओर से) अब तक कुल 29 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 140.93 की स्ट्राइक रेट से 1267 रन बनाए हैं। इस दौरान मार्श का उच्चतम स्कोर 115 रहा है।

मौजूदा टीम में शामिल चावला सबसे किंग्स इलेवन के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। चावला (2008-11) ने अब तक 55 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1400 रन खर्च कर 57 विकेट झटके हैं। चावला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन पर चार विकेट रहा है।

प्रवीण ने (2008-11 किंग्स इलेवन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम शामिल है) कुल 51 मैचों में 1485 रन लुटाकर 44 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन पर तीन विकेट रहा है।

उल्लेखनीय है कि मार्श के लिए पिछला संस्करण बहुत बढ़िया रहा था। उन्होंने चौथे संस्करण में 14 मैचों में 146.51 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रहा था।

वालथैटी भी पिछले संस्करण में शानदार फॉर्म में रहे थे। उन्होंने 14 मैचों में 136.98 की स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाया था। वालथैटी का उच्च स्कोर नाबाद 120 रहा था।

उल्लेखनीय है कि गिलक्रिस्ट की कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स टीम ने वर्ष 2009 में खिताब अपने नाम किया था। इस लिहाज से गिलक्रिस्ट की कोशिश इस बार किंग्स इलेवन को भी खिताब दिलाने की होगी।

More from: Khel
30073

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020