Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जडेजा, प्रवीण और पठान ट्वेंटी-20 टीम से बाहर

jadeja praveen and pathan out from twenty 20 team

4 जुलाई 2012

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका दौरे से खुद को दूर रखा है, जबकि हरफनमौला रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और पठान बंधुओं को जुलाई-अगस्त 2012 में खेली जाने वाली पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को घोषित 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धौनी को सौंपा है। विराट कोहली को धौनी का नायब बनाया गया है।

सचिन की गैरमौजूदगी में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर पर पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी। इन दोनों के अलावा अजिंक्य रहाणे के तौर पर एक और विशेषज्ञ ओपनर को टीम में स्थान मिला है।

इस टीम में अनुभवी जहीर खान के नेतृत्व में चार तेज गेंदबाजों और तीन विशेष स्पिनरों को जगह मिली है। सहवाग और जहीर चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे।

तेज गेंदबाजों में उमेश यादव भी शामिल हैं, जो एशिया कप में नहीं खेले थे। सचिन एशिया कप और 2011-12 की सीबी सीरीज में खेले थे, लेकिन उन्होंने श्रीलंका दौरे से खुद को दूर रखने का फैसला किया।

जडेजा भी सीबी सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। मनोज तिवारी और लेग स्पिनर राहुल शर्मा टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं, लेकिन खराब प्रदर्शन ने यूसुफ पठान और इरफान पठान का पत्ता काट दिया है। पठान बंधु एशिया कप में खेले थे।

मंगलवार को काउंटी क्लब एसेक्स के साथ करार करने वाले अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हरभजन काउंटी सत्र के उत्तरार्ध में एसेक्स को अपनी सेवाएं देंगे।

टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, अशोक डिंडा, विनय कुमार, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी और राहुल शर्मा।


 

More from: Khel
31627

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020