Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'भारतीय सिनेमा में बदलाव लाने वाले इंसान आमिर' : करण जौहर

karan says about amir khan

 
 26 नवंबर 2012

मुम्बई।  फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर का कहना है कि अभिनेता-निर्माता आमिर खान भारतीय सिनेमा में बदलाव लाने वाले इंसान हैं और उन्होंने कई अनोखी लेकिन मुख्यधारा की फिल्में दी हैं। करण ने  फिल्म 'स्ट्रेंजर्स इन द नाइट' के प्रदर्शन के मौके पर कहा, "मैं समझता हूं कि आमिर बदलाव लाने वाले इंसान हैं। उनके बहुत से फैसलों ने उन्हें महान और वर्तमान के मुख्यधारा सिनेमा का मार्ग दर्शक बना दिया है।"

इस लघु फिल्म का निर्माण करण की धर्मा प्रोड्क्शंस ने चिवास प्रोड्क्शंस के साथ मिलकर किया है।

40 वर्षीय करण ने कहा, "मैं समझता हूं कि उनके प्रयास वर्ष 2001 में 'लगान' से शुरू हुए और उसके बाद 'दिल चाहता है', लीक से हटकर बनी फिल्म 'रंग दे बसंती' से लेकर उनके निर्देशन में बनी 'तारे जमीन पर' सहित उनकी हर फिल्म में नजर आते हैं। उन्होंने हमेशा हिट फिल्में दी और कुछ अलग किया।"

करण ने कहा, "मैं समझता हूं कि आमिर वह इंसान हैं, जिसे आप भारतीय फिल्म बिरादरी का सर्वोकृष्ट बदलाव लाने वाला कह सकते हैं।"

आमिर की आने वाली फिल्म 'तलाश' 30 नवम्बर को प्रदर्शित होगी। इसमें करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी नजर आएंगी।

 

More from: samanya
33865

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020