Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

शतक से 7 रन से चूके खुर्रम मंजूर

कोलंबो, 20 जुलाई

स्थानीय सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को पाकिस्तान ने अपने सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर का विकेट गंवा दिया है। मंजूर 93 रन बनाकर निराशाजनकर रूप से चमिंडा वास की गेंद पर कैच आउट होकर पेवेलियन लौटे।

मोहम्मद यूसुफ के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की बेशकीमती साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले मंजूर अपने करियर के पहले टेस्ट शतक से मात्र सात रन से चूक गए। मंजूर ने अपनी 197 गेदों की पारी के दौरान 10 चौके लगाए। उनका विकेट 203 रनों के कुल योग पर गिरा।

खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए थे। यूसुफ 142 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि उपकप्तान मिस्बाह उल हक ने खाता नहीं खोला था। यूसुफ करियर के 25वें टेस्ट शतक से महज 12 रन दूर हैं।

मंजूर ने अपना अर्धशतक 85 गेंदों पर छह चौकों की मदद से पूरा किया जबकि हाल ही में इंडियन क्रिकेट लीग का दामन छोड़कर क्रिकेट की मुख्यधारा में वापसी करने वाले यूसुफ ने अपेक्षाकृत तेज पारी खेलते हुए 70 गेंदों पर 50 रन पूरे किए।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने सलामी बल्लेबाज फवद आलम और कप्तान यूनुस खान के विकेट गंवाए हैं। ये दोनों विकेट मात्र 36 रन के कुल योग पर गिर गए थे।

दूसरे टेस्ट मैच में 168 रनों की बेशकीमती पारी खेलने वाले फवद 16 रन बनाकर आउट हुए जबकि यूनुस सिर्फ दो रन बना सके। दोनों विकेट थिलन तुषारा के खाते में गए। तीन मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

More from: Khel
617

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020