Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कोच्चि टस्कर्स पर भारी पड़े किंग्स इलेवन के शेर

kings-xi-beat-kochi-05201113

13 मई 2011

इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण में शनिवार को होल्कर स्टेडियम में लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोच्चि टस्कर्स केरल टीम को छह विकेट से पराजित कर दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोच्चि टस्कर्स टीम ने शानदार शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए।

किंग्स इलेवन की ओर से दिनेश कार्तिक ने 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए जबकि शान मार्श ने 42 रनों का योगदान दिया।

किंग्स इलेवन का पहला विकेट पॉल वाल्थटी के रूप में तीसरे ओवर में गिरा। वह 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 17 बनाए। इसके बाद पांचवें ओवर में एडम गिलक्रिस्ट नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

दिनेश कार्तिक ने 33 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 69 रन बनाए। वह 15वें ओवर में आर.पी. सिंह की गेंद पर जयवर्धने हाथों कैच आउट हुए। उस समय टीम का कुल योग 145 रन था।

शान मार्श ने 30 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आर.पी. सिह की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। डेविड हसी 21 और मनदीप सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोच्चि टस्कर्स की ओर से आर.पी. सिंह ने चार विकेट झटके।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोच्चि टस्कर्स टीम ने शानदार शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 178 रन बनाए।

कोच्चि टस्कर्स केरल टीम ने अपने कप्तान माहेला जयवर्धने (76) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 179 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। जयवर्धने ने अपने साथी ब्रेंडन मैक्लम के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े।

मैक्लम 27 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाने के बाद बिपुल शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। उस समय टीम का कुल योग 93 रन था।

इसके बाद रवींद्र जडेजा और जयवर्धने ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। जडेजा ने 18 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए। उनका विकेट 122 रन के कुल योग पर गिरा।

ब्रैड हॉज (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे छोर पर जयवर्धने का अपनी टीम को मजबूत योग देने का संघर्ष जारी रहा। इस काम में ओवेश शाह (23) ने उनका भरपूर साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़े।

शाह ने अपनी 12 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए। वह माइकल हसी द्वारा रन आउट किए गए।

इसके बाद कप्तान का साथ देने पार्थिव पटेल आए लेकिन शलभ श्रीवास्तव ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। भारतीय टीम में शामिल होने के बाद पार्थिव पहली ही पारी में शून्य पर आउट हुए।

पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने वाले जयवर्धने ने अपनी 52 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।

किंग्स इलेवन की ओर से बिपुल शर्मा ने दो और पीयूष चावला, शलभ श्रीवास्तव तथा रेयान हैरिस ने एक-एक विकेट लिया। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

इस प्रतियोगिता में कोच्चि टस्कर्स ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें पांच में उसे जीत मिली है जबकि सात मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

किंग्स इलेवन ने आईपीएल-4 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें पांच में उसे जीत मिली है जबकि छह मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत से किंग्स इलेवन की आखिरी 4 टीम में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।

More from: Khel
20720

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020